जुलाई में शुरू होगा लर्निंग लाइसेंस का काम

कोरोना संक्रमण के कारण लगी है रोक लाइसेंस पाने को परेशान हो रहे लोग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:03 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:03 AM (IST)
जुलाई में शुरू होगा लर्निंग लाइसेंस का काम
जुलाई में शुरू होगा लर्निंग लाइसेंस का काम

जासं, एटा: एआरटीओ कार्यालय पर लर्निंग लाइसेंस तैयार होने का काम जुलाई से शुरू होने के आसार हैं। दो माह से बंद होने के कारण आवेदक परेशान हो रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने पर रोक लगाई गई थी, हालांकि एआरटीओ कार्यालय पर आनलाइन पंजीकरण का काम किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण के कारण एआरटीओ कार्यालय पर लर्निंग लाइसेंस बनने पर रोक लगा दी गई है। काफी संख्या में लोगों ने लाइसेंस पाने के लिए आवेदन किए हैं। लंबा समय बीत जाने के बाद भी उन्हें ड्राइविग लाइसेंस नहीं मिल सका है। इसके कारण लोग इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं। उनका कहना है कि चेकिग के वक्त उन्हें बहुत परेशानी होती है। लाइसेंस न होने के कारण जुर्माना और चालान होने से आर्थिक नुकसान होता है। वहीं एआरटीओ हेमचंद गौतम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण मौजूदा समय में आनलाइन पंजीयन, वाहनों की फिटनेस और स्थाई लाइसेंस बनाने का काम किया जा रहा है। इसके कारण कार्यालय पर भीड़ कम रहती है और संक्रमण फैलने का खतरा भी काफी हद तक कम होता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण कम होने के बाद जुलाई से लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने का काम शुरू होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी