हमले के विरोध में पुलिस कार्यालय पर वकीलों का प्रदर्शन

अधिवक्ताओं ने कचहरी पर लगाया जाम पुलिस के आश्वासन के बाद वकील हटे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:11 AM (IST)
हमले के विरोध में पुलिस कार्यालय पर वकीलों का प्रदर्शन
हमले के विरोध में पुलिस कार्यालय पर वकीलों का प्रदर्शन

एटा, जासं। कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव राकेश यादव के पुत्र पर हुए हमले के विरोध में वकीलों ने पुलिस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। धरना पर बैठ गए। जमकर नारेबाजी की। इससे पहले कचहरी पर जाम लगा दिया। पुलिस अफसरों ने वकीलों को समझाया तब वे माने और पुलिस कार्यालय से हटे। पुलिस ने हमले के आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया है।

अधिवक्ता राकेश यादव के पुत्र का झगड़ा कुछ लोगों से हुआ था। इसमें अधिवक्ता के पुत्र के चोटें आई थीं। जिसको लेकर पांच आरोपितों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हुई। अधिवक्ता आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर वकीलों ने बुधवार सुबह कचहरी पर जाम लगा दिया। करीब 20 मिनट तक जाम लगा रहा। वकीलों ने सड़क पर अवरोधक खड़े कर दिए थे। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर वे नहीं माने और नारेबाजी करते हुए पुलिस दफ्तर की ओर बढ़ गए। यहां पहुंचने के बाद वकील कार्यालय प्रांगण में धरना देकर बैठ गए। उस समय एसएसपी सुनील कुमार सिंह कार्यालय में मौजूद नहीं थे। वकीलों से अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम राहुल कुमार ने बातचीत की। अधिकारियों ने वकीलों को आश्वासन दिया कि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा, तब वे माने और एसएसपी कार्यालय से हटे। एएसपी ने बताया कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी