डेयरी संचालक के मकान से लाखों की चोरी

दीवार लांघकर घर में घुसे थे चोर बागवाला के नगला मई में हुई घटना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 05:14 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 05:14 AM (IST)
डेयरी संचालक के मकान से लाखों की चोरी
डेयरी संचालक के मकान से लाखों की चोरी

जासं, एटा: बागवाला थाना क्षेत्र में डेयरी संचालक के मकान से लाखों के आभूषण व नकदी चोरी कर ली गई। चोर मकान की दीवार लांघकर अंदर घुसे थे। वारदात के समय परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे।

सोमवार शाम ग्राम नगला मई निवासी रिकू ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी दूध की डेयरी है। चार सितंबर की रात चोर मकान की पिछली दीवार लांघकर अंदर घुस आए। कमरे के ताले तोड़कर अलमारी तक पहुंच गए। अलमारी से लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 73 हजार रुपये कब्जे में कर चोर चंपत हो गए। अगले दिन सुबह घटना की जानकारी हो सकी।

पीड़ित का कहना था कि घटना के समय परिवार के सभी लोग घर में ही सो रहे थे। उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह ने बताया कि डेयरी संचालक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरी की वारदात के पर्दाफाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी