दुकानों पर नहीं हो रहा कोविड गाइडलाइन का पालन

नहीं बने दुकानों के आगे गोले भीड़ लगाकर लोग कर रहे खरीदारी कोरोना संक्रमण के और फैलने की आशंका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:24 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:24 AM (IST)
दुकानों पर नहीं हो रहा कोविड गाइडलाइन का पालन
दुकानों पर नहीं हो रहा कोविड गाइडलाइन का पालन

जासं, एटा: जिलाधिकारी के आदेश को बाजारों में दुकानदार बहुत कम पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुकानों के बाहर ग्राहकों के खड़े होने के लिए गोले नहीं बनाए गए हैं। भीड़ लगाकर दुकानों पर खरीदारी करते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण के और फैलने की आशंका है।

कोरोना संक्रमण के चलते शासन ने आंशिक बंदी रखने का प्रशासन को आदेश दिया है। डीएम डा. विभा चहल ने जरूरी वस्तुओं की खरीदारी के लिए बाजार सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। इसमें फल, सब्जी, किराना, खाद, बीज उर्वरक एवं राशन की दुकानें शामिल हैं। कोरोना गाइड लाइन का पालन हर हाल में होने के लिए दुकानदारों को आदेश दिया है। इस आदेश का दुकानदारों पर बहुत कम असर होता दिखाई दे रहा है। आदेश जारी किया था कि दुकानदार ग्राहकों के खड़े होने के लिए गोले बनाएंगे। लोग दूर से सामान खरीदेंगे। इससे लोगों के बीच शारीरिक दूरी बनी रहेगी, लेकिन शहर में अधिकांश दुकानों पर यह गोले नजर नहीं आ रहे हैं। लोग एक जगह पर भीड़ लगाकर सामान की खरीदारी कर रहे हैं। एसडीएम अबुल कलाम ने बताया कि दुकानदारों को निर्देश हैं कि गोले बनाएं तब ही सामान बेचें, जो दुकानदार गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी