जनरथ बस खड़े ट्रक से टकराई, चालक समेत 11 घायल

मलावन थाना क्षेत्र में हुआ हादसा अन्य दुर्घटनाओं में तीन जख्मी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Nov 2021 05:15 AM (IST) Updated:Thu, 04 Nov 2021 05:15 AM (IST)
जनरथ बस खड़े ट्रक से टकराई, चालक समेत 11 घायल
जनरथ बस खड़े ट्रक से टकराई, चालक समेत 11 घायल

जासं, एटा: मलावन थाना क्षेत्र में रोडवेज की जनरथ बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस के चालक समेत 11 लोग घायल हो गए। मेडिकल कालेज से घायल चालक को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। अन्य हादसों में तीन जख्मी हुए हैं।

मंगलवार रात 12.30 बजे दिल्ली से कानपुर जा रही रोडवेज की जनरथ बस मलावन थाना क्षेत्र में दीपक ढाबा के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा होते ही बस में सवार लोगों में चीखपुकार मच गई। पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक कानपुर जनपद के थाना व कस्बा कल्यानपुर निवासी अनूप दीक्षित बमुश्किल से बाहर निकाला।

घायल चालक तथा बस में सवार उन्नाव जनपद के फतेहपुर 84 क्षेत्र के सिराया पटौली निवासी अनूप कुमार, सफीपुर निवासी मुकेश कुमार, बहरिया खुर्द निवासी अर्जुन, बागरमऊ थाना क्षेत्र के ग्राम खगा खेरा निवासी रामचंद्र, फर्दापुर निवासी अजय कुमार, फतेहपुर जनपद के ग्राम डंडवावरा निवासी रामनरेश, ग्राम सूर्या निवासी शहवाज, मिर्जापुर जनपद के धौरेक निवासी ओमप्रकाश तथा कन्नौज जनपद के मुहल्ला माधव नगर निवासी श्यामजीलाल और उसका भाई रामजीलाल को मेडिकल कालेज भिजवा दिया। घायल चालक को आगरा रेफर कर दिया गया।

दूसरी ओर जैथरा थाना क्षेत्र में पिजरी रोड स्थित ग्राम मानपुरा के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्राम नगला डूगर निवासी सत्यम तथा ओमवीर घायल हो गए। वहीं मलावन थाना क्षेत्र में निगोह हसनपुर के समीप कार की टक्कर लगने से बाइक सवार बागवाला थाना क्षेत्र के ग्राम कीलरमऊ निवासी अवधेश कुमार घायल हो गया। मेडिकल कालेज से घायल सत्यम व ओमवीर को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी