मंडी समिति पर लगा जाम, राहगीर तक रहे परेशान

धान की तुलाई के लिए धर्मकांटे पर लगी वाहनों की लाइन सीवर लाइन डालने के बाद बनी सड़क धंसी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:47 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:47 AM (IST)
मंडी समिति पर लगा जाम, राहगीर तक रहे परेशान
मंडी समिति पर लगा जाम, राहगीर तक रहे परेशान

जासं, एटा: कोतवाली नगर क्षेत्र के जीटी रोड पर मंडी समिति के गेट के समीप वाहनों का जाम लग गया। धान की तुलाई के लिए धर्मकांटे पर लगी वाहनों की लाइन के कारण हाईवे पर दो घंटे तक जाम के हालात रहे। राहगीरों को काफी परेशान होना पड़ा।

मंडी समिति में धान की बिक्री करने के लिए किसान वाहनों को लेकर पहुंच रहे हैं। बिक्री होने से पहले किसान धर्मकांटों पर तुलाई कराते हैं। सोमवार को जीटी रोड की तरफ बने धर्मकांटा पर वाहनों की अधिकता होने के कारण दोनों तरफ लंबी कतार लग गई। इसे लेकर जीटी रोड सकरा हो गया। जिससे आने जाने वाले वाहन निकल नहीं सके। जिसके कारण हाईवे पर जाम लग गया। दो घंटे तक हाईवे पर वाहनों का जाम लगा रहा। इसके बाद राहगीरों को राहत मिल सकी। वहीं दूसरी तरफ हाईवे पर लगे जाम से बचने के लिए एक ट्रैक्टर चालक ने धान से भरी ट्राली सड़क से नीचे उतार दी। उसी समय सीवर लाइन के बाद बनी सड़क धंस गई। इससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और अनाज सड़क पर बिखर गया। किसानों को आढ़त तक अनाज पहुंचाने में काफी परेशानी हुई। यातायात प्रभारी बचान सिंह ने बताया कि धर्मकांटों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। साथ ही कांटा संचालकों से भी दो लोग जाम न लगने को लेकर मौजूद रहने को कहा जाएगा।

chat bot
आपका साथी