छह माह पहले बनी सड़क बारिश से धंसी

आनन-फानन में गड्ढे भरने के लिए गिट्टी की व्यवस्था की गई शाम तक सड़क की मरम्मत का काम चलता रहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 05:46 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 05:46 AM (IST)
छह माह पहले बनी सड़क बारिश से धंसी
छह माह पहले बनी सड़क बारिश से धंसी

जासं, एटा: बारिश के कारण छह माह पहले बनी रेलवे रोड की सड़क धंस गई। गहरे गड्ढे हो गए। इसके साथ ही जल निगम की ओर से कराए गए कार्यो की गुणवत्ता की पोल भी खुल गई।

रेलवे रोड पर सीवर की खोदाई के बाद जल निगम द्वारा यह सड़क बनाई गई थी। बारिश के कारण रेलवे रोड पर मंगलवार सुबह पहले एक गड्ढा हो गया और उसमें एक वाहन भी फंस गया। इसके बाद सड़क धंस गई और गहरे गड्ढे हो गए। इस सड़क को बने छह माह भी नहीं हुए हैं। किस स्तर का काम कराया गया यह धंसी हुई सड़क देखकर साफ पता चल रहा है। सुबह के वक्त नागरिकों ने जल निगम के अधिकारियों से शिकायत की कि सड़क बैठ चुकी है तब अधिकारी पहुंचे और तत्काल ही मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया। आनन-फानन में गड्ढे भरने के लिए गिट्टी की व्यवस्था की गई और जेसीबी भी बुला ली गई। शाम तक सड़क की मरम्मत का काम चलता रहा। इस दौरान यातायात बाधित रहा। लोगों को निकलने में कठिनाई हुई। स्थानीय लोगों का कहना था कि जब यह सड़क बनाई जा रही थी, तब भी अधिकारियों से शिकायत की गई थी कि मानक के अनुरूप काम नहीं हो रहा है, इन शिकायतों की अनदेखी कर दी गई। इसका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है। इससे पहले कचहरी रोड और कैलाश गंज में भी सड़कें धंस गईं थीं। बारिश अधिक होने की वजह से रेलवे रोड पर सड़क धंस गई थी, जिसे ठीक कराया जा रहा है। शीघ्र ही यातायात सुचारू हो जाएगा।

- एएस भाटी, अधिशासी अभियंता जल निगम, एटा

chat bot
आपका साथी