डिप्टी सीएम से जैन समाज ने मांगी विद्यापीठ निर्माण को जमीन

आचार्य को राज्य अतिथि का दर्जा दिलाए जाने की भी मांग उप मुख्यमंत्री ने लखनऊ सीएम से वार्ता कर समाधान की कही बात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 05:15 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 05:15 AM (IST)
डिप्टी सीएम से जैन समाज ने मांगी विद्यापीठ निर्माण को जमीन
डिप्टी सीएम से जैन समाज ने मांगी विद्यापीठ निर्माण को जमीन

जासं, एटा: जिला पंचायत के जनेश्वर मिश्रा हाल में विमल सागर का 106वां जन्मोत्सव मनाया गया है। इसमें शामिल होने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम से जैन समुदाय के लोगों ने विद्यापीठ बनाने के लिए तीन एकड़ जमीन की मांग की। साथ ही आचार्य को राज्य अतिथि का दर्जा दिलाए जाने की भी मांग रखी। इस पर उप मुख्यमंत्री ने लखनऊ सीएम से बात करके मांग पूरी कराने के लिए आश्वासन दिया।

जैन समुदाय के लोगों की तरफ से आचार्य विमल सागर का 106वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। जैन समुदाय के लोगों ने डिप्टी सीएम को प्रतीक चिह्न और साल भेंट करते हुए स्वागत किया। उन्हें बताया कि जिले में विद्यापीठ स्थापित करने के लिए जमीन का अभाव है। ऐसे में तीन एकड़ जमीन मुहैया कराई जाए। जिससे विद्यापीठ में छात्रावास, वृद्धा आश्रम का निर्माण कराया जा सके। लोगों ने आचार्य विमल सागर और विराग सागर को राज्य अतिथि का दर्जा दिलाने की भी मांग रखी। वहीं डिप्टी सीएम ने विराग सागर से आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने लोगों कहा कि जो मांग समुदाय की तरफ से की गई है। उसे लखनऊ पहुंचकर सीएम योगी आदित्य नाथ के समक्ष रखा जाएगा। आचार्य विराग सागर ने लोगों को प्रवचन देते हुए अनुग्रहीत किया। सांसद राजवीर सिंह, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, अलीगंज विधायक सत्यापाल सिंह राठौर, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, शिशुपाल सिंह यादव सहित जैन समुदाय के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी