अंतरजनपदीय तबादले को दिखी बेसब्री

निरस्त हुए 208 आवेदनों में 171 ने दिए प्रत्यावेदन आज 27 आवेदक कराएंगे मेडिकल रिपोर्ट की जांच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:07 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:07 AM (IST)
अंतरजनपदीय तबादले को दिखी बेसब्री
अंतरजनपदीय तबादले को दिखी बेसब्री

एटा, जासं। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग में फिर से अंतरजनपदीय तबादला की प्रक्रिया शुरू की है। पूर्व में जिन आवेदकों के आवेदन खामियों के कारण निरस्त हुए उन्होंने भी प्रत्यावेदन में खासी दिलचस्पी दिखाई है।

पूर्व में कुल 762 आवेदनों में से 208 निरस्त किए गए थे। उनमें से 171 ने डायट पहुंचकर मंडलीय समिति के समक्ष प्रत्यावेदन दिया। उप शिक्षा निदेशक डॉ. जितेंद्र सिंह, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक पूरन सिंह के समक्ष प्रत्यावेदन किए गए। वहीं 27 आवेदक बुधवार को जिला अस्पताल में अपने आवेदन के साथ लगाई गई मेडिकल रिपोर्ट की जांच कराएंगे। कई आवेदकों ने अपनी समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन दिया। स्थानांतरण प्रक्रिया को लेकर समिति की बैठक भी हुई। डिप्टी बीएसए एसपी सिंह, प्रवक्ता डॉ. चितामणि वशिष्ठ, डॉ. यतेंद्र यादव, धर्मेश यादव आदि समिति के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी