एटा में मासूम की मौत, चिकित्सक पर मुकदमा

इलाज के दौरान आगरा में तोड़ा दम मृतक के पिता ने जैथरा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:17 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:17 AM (IST)
एटा में मासूम की मौत, चिकित्सक पर मुकदमा
एटा में मासूम की मौत, चिकित्सक पर मुकदमा

एटा: कासगंज जिले के मासूम हालत बिगड़ गई। स्वजन उसे आगरा ले गए। जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही का मामला जैथरा थाने में दर्ज कराया है।

कासगंज जिले के सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम सरावल निवासी कमलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके तीन माह के पुत्र राहुल को 26 अक्टूबर को कान में दर्द की शिकायत हुई थी। वह उसे जैथरा क्षेत्र के कस्बा धुमरी स्थित डा. सूबेदार के पास ले गया। चिकित्सक ने बेटा के कान के पास चीरा लगा दिया। कुछ देर बाद ही हालत बिगड़ गई। चिकित्सक ने उसे आगरा ले जाने की सलाह दी।

पीड़ित का कहना था कि गंभीर हालत में बेटा को आगरा ले गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह राहुल ने दम तोड़ दिया। एसओ जैथरा विनय शर्मा ने बताया कि डा. सूबेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बालक की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी