झोलाछाप के इंजेक्शन ने ली युवक की जान

जुकाम की दवा लेने के बाद बिगड़ी हालत भाई की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:11 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:11 AM (IST)
झोलाछाप के इंजेक्शन ने ली युवक की जान
झोलाछाप के इंजेक्शन ने ली युवक की जान

जासं, एटा: नयागांव क्षेत्र में एक युवक की मौत झोलाछाप का इंजेक्शन लगने के बाद हो गई। उसके भाई की तहरीर पर झोलाछाप के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

क्षेत्र के गांव अमोगपुर भाटान निवासी राकेश ने बताया कि उसके छोटे भाई दिनेश (38) को जुकाम हो गया था। जिसकी दवा लेने के लिए वह गांव खिरिया पमारान निवासी प्रेमपाल के यहां रविवार शाम को दवा लेने के लिए गया। वहां प्रेमपाल ने एक इंजेक्शन लगाया और कुछ दवाएं दे दीं। इसके बाद दिनेश लौट रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। घर पहुंचते-पहुंचते हालत अधिक चिताजनक हो गई। स्वजन ने झोलाछाप को फोन मिलाकर स्थिति बताई, लेकिन उसने कहीं और दिखाने की राय दे दी। गाड़ी का इंतजाम कर एटा के लिए रवाना हुए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले रास्ते में दिनेश की मौत हो गई। इसके बाद स्वजन शव को ले आए और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। शहर में झोलाछाप के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज: शहर के हाजीपुरा में अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने वाली सुमन के विरुद्ध कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. आरएन गुप्ता ने बताया कि इस नर्सिंग होम पर 21 नवंबर को एक प्रसव के दौरान लापरवाही के कारण शिशु की मौत का मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी