दिव्यांग बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए अब वर्कशीट फार्मूला

सुगमता पूर्ण शिक्षा के लिए रोचकता के समावेश का प्रयास स्कूलों के साथ दिव्यांग बच्चों के घर पर सुलभ होगी वर्कशीट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:07 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:07 AM (IST)
दिव्यांग बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए अब वर्कशीट फार्मूला
दिव्यांग बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए अब वर्कशीट फार्मूला

जासं, एटा: सामान्य बच्चों की तरह ही दिव्यांग बच्चे भी पढ़ाई में दिलचस्पी लेंगे। पूर्ण ²ष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों को छोड़कर अन्य दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई को रोचक बनाने की पहल की गई है। कक्षा एक से तीन तक के जिले में दिव्यांग बच्चों को वर्कशीट द्वारा पढ़ाया जाएगा। मुख्य उद्देश्य हिदी तथा गणित विषय में ज्ञान अर्जित कराना है।

दिव्यांग बच्चों के लिए वैसे तो पठन-पाठन की व्यवस्था पहले से है। उनके लिए अलग से रोचक पूर्ण पाठ्यक्रम न होने की स्थिति में अब सुगम वर्कशीट तैयार कराई गई है। इन्हीं के जरिए दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। समेकित शिक्षा के अंतर्गत वर्कशीट से मूक बधिर मानसिक तौर पर अक्षम के अलावा अधिगम अक्षमता वाले बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। खास बात यह है कि स्कूलों के अलावा घर पर रहने वाले दिव्यांग बच्चों तक भी वर्कशीट उपलब्ध कराते हुए विशेष शिक्षक उन्हें पढ़ाएंगे। इस पहल से दिव्यांग बच्चों के जीवन में भी ज्ञान का उजाला होगा। 3117 दिव्यांग बच्चे चिह्नित

-

जिले में वर्कशीट से शिक्षा पाने के लिए 3117 दिव्यांग बच्चे चिह्नित किए गए हैं। इनमें 3046 बच्चे सरकारी स्कूलों में नामांकित है। 71 बच्चे गैर नामांकित हैं। दिव्यांग बच्चों में 1232 बालिकाएं तथा 1814 बालक शामिल हैं। ऐसी होती है वर्कशीट:

वर्कशीट एक विशेष प्रकार की शिक्षण सामग्री होगी। इसके हर पोस्ट पर अलग-अलग तरह की आकृतियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षण दिया जाएगा।

720 प्रकार की है वर्कशीट:

दिव्यांग बच्चों के लिए हिदी भाषा तथा गणित शिक्षा के लिए 720 प्रकार की वर्कशीट विकसित की गई है। कक्षा एक में हिदी के लिए 142, दो में 103 तथा कक्षा तीन के लिए 95 वर्कशीट है। गणित विषय में कक्षा एक के लिए 128, दो में 120 तथा तीन के लिए 132 वर्कशीट उपलब्ध कराई जाएगी। ब्लाकवार विशेष शिक्षकों को जिम्मेदारी

---

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा संजय मिश्रा ने बताया है कि दिव्यांग बच्चों को चिह्नित किया जा चुका है। हर ब्लाक में एक विशेष शिक्षक को वर्कशीट से पढ़ाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। वर्कशीट व्यवस्था के अच्छे परिणाम आएंगे।

ब्लाकवार चिह्नित दिव्यांग बच्चों की स्थिति

--

विकासखंड-बालिका-बालक-कुल बच्चे

शीतलपुर-163-365-528

जलेसर-179-286-465

सकीट-222-241-463

जैथरा-183-267-450

अवागढ़-130-198-328

अलीगंज-182-131-313

मारहरा-107-181-288

निधौलीकलां-99-173-272

एटा नगर क्षेत्र-03-07-10

chat bot
आपका साथी