वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों संबंधी कानूनों के बारे में दी जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तहसील सदर में वर्चुअल शिविर लगाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:43 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:43 AM (IST)
वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों संबंधी कानूनों के बारे में दी जानकारी
वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों संबंधी कानूनों के बारे में दी जानकारी

एटा: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में तहसील सदर में वर्चुअल शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों को वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों संबंधी कानूनों की जानकारी दी गई।

वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्राधिकरण सचिव साधना गुप्ता ने कहा कि हम सभी को अपने बुजुर्ग माता-पिता आदि की देखभाल अच्छी तरह करनी चाहिए। लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने महिलाओं के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि सभी लोग अपनी बेटियों की अच्छी तरह से परवरिश करें तथा उन्हें खूब पढ़ाएं। महिलायें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। मीडिएटर महेन्द्रा वर्मन एवं रिसोर्स पर्सन नीलिमा चौहान ने भी जानकारी प्रदान की। तहसीलदार सदर दुर्गेश यादव भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी