प्रभारी मंत्री ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण, डेंगू पीड़ित मरीजों से मिले

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 02:25 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 02:25 AM (IST)
प्रभारी मंत्री ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण, डेंगू पीड़ित मरीजों से मिले
प्रभारी मंत्री ने किया मेडिकल कालेज का निरीक्षण, डेंगू पीड़ित मरीजों से मिले

जागरण संवाददाता, एटा : प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान वे डेंगू पीड़ित मरीजों से मिले तथा व्यवस्थाएं परखीं। वहीं जिलेभर में आरोग्य मेला लगाए गए, जिनमें 3570 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

प्रभारी मंत्री ने एमसीएच विग में बनाए गए डेंगू वार्ड, फीवर वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में भर्ती बच्चों सहित अन्य मरीजों से वार्ता कर खानपान, स्वास्थ्य परीक्षण, दवाएं आदि की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू को लेकर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। शासन के निर्देशों के अनुपालन में रविवार को जनपद के दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पांच ब्लाक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 29 ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जनपद के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पर आयोजित आरोग्य मेले का जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र लोधी की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ किया। जनपद के 36 स्वास्थ्य केंद्रों पर जनसामान्य को निश्शुल्क जांच, कोविड टीकाकरण, नेत्र जांच आदि के साथ साथ आयुष्मान भारत योजना के कार्ड, निश्शुल्क चश्मा एवं चिकित्सीय परामर्श के बाद आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के 36 स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित आरोग्य मेले में कुल 3570 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। आरोग्य मेले में कोविड टीकाकरण, फीवर हेल्पडेस्क, एनसीडी क्लीनिक, औषधि वितरण, नेत्र जांच, आयुष्मान कार्ड, कोविड जांच, एन मलेरिया जांच, परिवार नियोजन परामर्श, नियमित टीकाकरण सहित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं क्षेत्रीय जनसामान्य को प्रदान की गई है। इस दौरान नीतू, निकुंज, सुमित, अर्पित टीबी से ग्रसित बच्चों को फलों की टोकरी वितरित कर बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। प्रभारी मंत्री के भ्रमण के अवसर पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक वीरेन्द्र लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सीएमओ डा उमेश कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी