शहर में नगर पालिका ने नालों से हटवाया अतिक्रमण

सरिया विक्रेता से अधिकारियों की नोकझोंक भी हुई वली मोहम्मद चौराहा से लेकर नन्नूमल चौराहा तक अतिक्रमण को हटवाया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:12 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:12 AM (IST)
शहर में नगर पालिका ने नालों से हटवाया अतिक्रमण
शहर में नगर पालिका ने नालों से हटवाया अतिक्रमण

जासं, एटा: शहर के वली मोहम्मद चौराहा स्थित नाले पर हो रहे अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका ने अभियान चलाया है। नाले पर रखे हुए सामान को मशीन से हटवाते हुए दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी है।

बारिश शुरू होने से पहले नालों की सफाई हो सके इसलिए अभियान चलाया जा रहा है। एक सरिया विक्रेता से अधिकारियों की नोकझोंक भी हुई। इस पर अधिकारियों ने उसे अल्टीमेटम देते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मशीन से कर्मचारियों ने वली मोहम्मद चौराहा से लेकर नन्नूमल चौराहा तक नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। ईओ ने दूसरी तरफ सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि वे मार्ग पर सामान न रखे नहीं तो उनके खिलाफ सामान जब्तीकरण एवं जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

ईओ डा. दीप कुमार वाष्र्णेय ने कहा कि शहर में सभी नालों को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए अच्छी तरह से सिल्ट सफाई कराई जाएगी। इससे बारिश के वक्त शहर के अंदर होने वाले जलभराव से निजात मिल सके।

chat bot
आपका साथी