एटा में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने

दो लोगों का इलाज अन्य जिलों के अस्पताल में चल रहा बाकी को होम आइसोलेट किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 06:11 AM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 06:11 AM (IST)
एटा में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने
एटा में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने

जागरण संवाददाता, एटा: कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से दो लोगों का इलाज अन्य जिलों के अस्पताल में चल रहा है।

मरीजों की सूची में शहर के शांति नगर के रहने वाले 56 वर्षीय व्यक्ति, महाराणा प्रताप नगर निवासी 68 वर्षीय महिला, न्यू सिविल लाइन निवासी 58 वर्षीय महिला, मेहता पार्क क्षेत्र निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति, मैनगंज निवासी 32 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जलेसर निवासी 20 वर्षीय दवा व्यवसायी, गोलनगर निवासी 32 और 20 वर्षीय युवक, अवागढ़ के आगरा रोड निवासी 40 वर्षीय और 20 वर्षीय युवक तथा जैथरा के नेहरू नगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें महाराणा प्रताप नगर निवासी महिला का आगरा के एक निजी अस्पताल और मेहता पार्क क्षेत्र निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति का इलाज अलीगढ़ मेडिकल कालेज में चल रहा है। अन्य सभी को होम आइसोलेट किया गया है। सुनहरी नगर की युवती को हुआ डेंगू:

शहर में डेंगू का डंक हर ओर फैल रहा है। सुनहरी नगर की रहने वाली 24 वर्षीय युवती वंदना संक्रमित पाई गई है। जिला अस्पताल में शनिवार को 17 लोगों की जांच हुई थी। इनमें से अन्य 16 लोग डेंगू निगेटिव मिले। कोविड प्रभावित अधिवक्ताओं को मिलेंगे 25 हजार: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी ने बताया कि जो भी अधिवक्ता कोरोना ग्रसित पाए गए थे। उन्हें बार काउंसिल द्वारा 25 हजार रुपया सहायता राशि दी जाएगी। संबंधित अधिवक्ता अपने सीओपी, बार एसोसिएशन प्रमाणपत्र के साथ जिलाधिकारी द्वारा जारी सूची संलग्न करते हुए अपने आवेदन 15 नवंबर तक अध्यक्ष बार काउसिल आफ उत्तर प्रदेश को भेज दें।

chat bot
आपका साथी