आइसीएसई परीक्षा रद, कोई खुश तो कोई दुखी

कोरोना महामारी की वजह से द काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:51 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:51 AM (IST)
आइसीएसई परीक्षा रद, कोई खुश तो कोई दुखी
आइसीएसई परीक्षा रद, कोई खुश तो कोई दुखी

जागरण संवाददाता, एटा: कोरोना महामारी की वजह से द काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआईएससीई) ने आइसीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद करने का फैसला लिया है। जानकारी के बाद जहां कुछ परीक्षार्थी खुश तो वहीं कई अच्छी तैयारी को लेकर आहत भी हैं।

बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि 10वीं कक्षा के छात्रों को बाद में परीक्षा देने या वैकल्पिक मानदंडों के आधार पर उनके मूल्यांकन करने का अवसर मिलेगा। अब 10वीं की परीक्षा रद कराने का निर्णय तथा 12वीं की परीक्षा स्थगित की है। बोर्ड से संबंध जिले के एकमात्र बीपीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डा. अशोक कुमार ने बताया कि 10वीं के परिणाम घोषित करने के लिए एक निष्पक्ष मानदंड बोर्ड द्वारा तैयार किया जाएगा। उसी के आधार पर परिणाम घोषित करने की तारीख बाद में तय की जाएगी। दसवीं के परीक्षार्थी अपनी पढ़ाई आगे बढ़ाएं तथा आइएससी विद्यार्थी परीक्षा तैयारी के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं तथा क्रियात्मक गतिविधियों में समय का उपयोग करें। 12वीं के विद्यार्थियों को चिता है कि पता नहीं परीक्षा होगी या नहीं आखिर कब तक इंतजार करना होगा। अधिकांश अभिभावक विद्यार्थियों की सुरक्षा को परीक्षा से ज्यादा है अहम मानते हैं। यह कहते विद्यार्थी

------

- इस बार नहीं पता था कि ऐसे हालात बन जाएंगे कि परीक्षा रद होगी। परीक्षा की तैयारी पूरी होने के बाद ऐसी स्थिति से अटपटा जरूर लगा है। करिश्मा

- परीक्षा में अच्छे अंक आ सकें इसके लिए आनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्यक्रम को पूरा करने पर ध्यान दिया और सफल भी हुए। अब किस तरह परिणाम जारी होगा। इस बात को लेकर अभी संशय है।

रोशन मित्तल

- आइसीएसई की परीक्षा रद हो जाने के बाद सारी तैयारी धरी रह गई। फिलहाल स्कूल बंद है ऐसे में आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए पिछले पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति ही बेहतर रहेगा। वैसे सुरक्षा के लिए निर्णय सही है।

अर्पित यादव

- जिन विद्यार्थियों को परीक्षा में कम अंक आने की उम्मीद रही होगी उनके लिए परीक्षा न होना भले ही अच्छा हो लेते अच्छे अंकों और तैयारी करने वाले विद्यार्थी घाटे में भी रह सकते हैं। मुस्कान सक्सेना

chat bot
आपका साथी