होम आइसोलेट कोरोना रोगियों को मिलेगी राहत

जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है। इसके क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:06 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:06 AM (IST)
होम आइसोलेट कोरोना रोगियों को मिलेगी राहत
होम आइसोलेट कोरोना रोगियों को मिलेगी राहत

जागरण संवाददाता, एटा: जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है। इसके कारण बड़ी संख्या में लोग उपचाराधीन हैं। इसके साथ ही कोविड 19 की जांच के लिए भी काफी लोग आ रहे हैं। कोरोना के लक्षणयुक्त या कम लक्षण वाले व्यक्तियों को सरकारी गाइड लाइन के अनुसार होम आइसोलेट किया जा रहा है। कोरोना वायरस के लक्षण युक्त व्यक्तियों को रोग की रोकथाम हेतु ली जाने वाली दवाओं व दवा लेने की विधि के बारे में अवगत कराया जा रहा है।

नोडल अधिकारी कोविड 19 एसीएमओ डा. बीडी भिरोरिया ने बताया कि कोविड 19 पाजिटिव रिपोर्ट आने पर घबराएं नहीं। गाइड लाइन के तहत बताई गई दवाओं का सेवन करें, जिससे जल्द लाभ मिल सकेगा। ऐसे लोग जो जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं व कोविड 19 के लक्षण युक्त व्यक्ति हैं वह इन दवाओं का सेवन कर सकते हैं, जिससे उनके इलाज में देरी न हो। इस तरह करें अपना उपचार

-----

आइवेर्मेक्टिन की 12 एमजी की एक गोली रात में खाने के बाद एक बार लगातार तीन दिन लें। एजिथ्रोमायसिन की 500 एमजी एक गोली दिन में खाने के बाद एक बार लगातार तीन दिन के लिए। डोक्सी 100 एमजी की गोली दिन में दो बार 10 दिन के लिए, क्रोसिन 650 एमजी दिन में 4 बार 3 दिन के लिए या शरीर दर्द, बुखार आने पर, लिम्सी 500 (एसकोर्बिक एसिड 500 एमजी) एमजी रोज एक 10 दिन के लिए, जिकोनिया 50 एमजी (एलेमेंटल •िाक 50 एमजी) रोज एक 10 दिन के लिए, कैलसिरोल सचेट हफ्ते में एक बार 6 हफ्तों के लिए ले। यह भी करें उपाय

--------

गाइडलाइन में सुझाव के तौर पर बताया गया कि लोग दिन में 3-4 लीटर पानी पिये, दिन में कम से कम 3 बार भाप ले, 8 घंटे सोएं, 45 मिनट तक व्यायाम करें। समय-समय पर आक्सी•ान का स्तर चेक करते रहे। यदि आक्सी•ान का स्तर 94 फीसद से नीचे जाता है तो डाक्टर को दिखाएं। नोडल अधिकारी ने बताया कि होम आइसोलेट किए गए व्यक्ति व लक्षण युक्त व्यक्ति मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें। अलग कक्ष में रहे तथा अलग शौचालय का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी