पूर्व में तैनात रहे हेड मोहर्रिरों से की जाएगी पूछताछ

विवेचना से पता चलेगा किसने गायब किए कारतूस मालखाने के मुआयने के दौरान आया था मामला सामने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:33 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:33 AM (IST)
पूर्व में तैनात रहे हेड मोहर्रिरों से की जाएगी पूछताछ
पूर्व में तैनात रहे हेड मोहर्रिरों से की जाएगी पूछताछ

जासं, एटा : पूर्व में यहां तैनात रहे शहर कोतवाली के हेड मोहर्रिरों को बुलाकर विवेचना के दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी। यह पता किया जा रहा है कि वर्ष 2011 से भी पहले कौन-कौन हेड मोहर्रिर यहां तैनात रहे थे।

शहर कोतवाली में वर्ष 2017 में मालखाने का तत्कालीन एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मुआयना किया था, तब यह पता चल सका कि कारतूस कम हैं। गिनती की गई तो पता चला कि 2361 पुलिस बोर के कारतूस गायब हैं जो अभिलेखों में दर्ज हैं मगर स्टाक में नहीं। तब तत्कालीन हेड मोहर्रिर विजय सिंह ने शिकायत की थी। वर्ष 2011 तक के हेड मोहर्रिरों का खाका निकाला जा चुका है, लेकिन यह भी संभावना बनी हुई है कि मामला कहीं इससे पहले का न हो, इसलिए 2011 से पहले जो हेड मोहर्रिर यहां तैनात रहे उनकी भी डिटेल निकलवाई जा रही है। वैसे छह हेड मोहर्रिर सीओ की जांच में अपने बयान दे चुके हैं और उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जब उनकी तैनाती हुई तो उन्हें कारतूस कम मिले थे। इसके बाद हेड मोहर्रिर आते गए, लेकिन यह मामला दबा ही रहा। उधर कारतूस गायब होने का मामला सामने आते ही अन्य थानों में भी खलबली है। सीओ सिटी राजकुमार ने बताया कि मामले की विवेचना में सब कुछ साफ हो जाएगा कि किस हेड मोहर्रिर की गलती रही और कौन दोषी है। यह पता किया जा रहा है कि इस समय कौन सा हेड मोहर्रिर कहां तैनात है, हो सकता है उनमें से कुछ रिटायर हो गए हों। विवेचना के दौरान ही पूर्व में तैनात रहे हेड मोहर्रिरों से पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी