कोरोना में सरकार व्यापारियों को भी दे राहत: डा. सुमंत

व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना में कोविड से मौत पर मिले लाभ व्यापारियों को अलग से टीकाकरण की हो व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 06:21 AM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 06:21 AM (IST)
कोरोना में सरकार व्यापारियों को भी दे राहत: डा. सुमंत
कोरोना में सरकार व्यापारियों को भी दे राहत: डा. सुमंत

जासं,एटा: अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कोरोना के हालातों में व्यापारियों को भी राहत की मांग सरकार से उठाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ व्यापारियों को कोविड तथा ब्लैक फंगस से मौत पर दिए जाने को कहा है। वहीं व्यापारियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की अलग से व्यवस्था करने को भी मांग रखी है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार में लिप्त मथुरा वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध शासन द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा की है। वहीं कहा कि देश के विकास में व्यापार तथा उद्योग अहम हैं। वैश्विक महामारी कोरोना ने व्यापार व उद्योग को काफी प्रभावित किया है। छोटे, मध्यम व मझोले स्तर के व्यापारियों की इस महामारी ने कमर तोड़ दी है तथा ज्यादातर व्यापारी गोलोकवासी भी हो रहे है। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं और तमाम परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट है। ऐसे में सरकार जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख रुपये का बीमा, दुर्घटना, मृत्यु के साथ ही कोविड से मृत्यु पर भी लाभांवित करे। कोरोना से मरने वालों में सर्वाधिक संख्या व्यापारियों की ही है। ऐसे में पंजीकृत व्यापारियों के आश्रितों को 20 लाख की सहायता दी जाए, जो जीएसटी में पंजीकृत नहीं हैं और उनके पास बिजली का कामर्शियल कनेक्शन या श्रम विभाग में पंजीकृत हैं उन्हें 10 लाख की आर्थिक सहायता के साथ गंभीर रूप से बीमारी पर इलाज का खर्चा सरकार उपलब्ध कराए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने व्यापारियों के लिए अलग से वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर शुरू कराने तथा सरकारी अस्पताल, प्राइवेट नर्सिंग होम जहां कोरोना का इलाज किया जा रहा है वहां सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को भी कहा है। मुख्यमंत्री को भेजे गए इन मांगों पर उन्होंने सकारात्मक अमल किए जाने की भी उम्मीद जताई है।

chat bot
आपका साथी