दूर तक फैली गोला बेरों की मिठास

एटा ये मारहरा के बेर किसानों की तकदीर बदल रहे हैं। यहां के बेर अन्य प्रदेशों में भी सप्लाई किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:30 PM (IST)
दूर तक फैली गोला बेरों की मिठास
दूर तक फैली गोला बेरों की मिठास

जागरण संवाददाता, एटा: ये मारहरा के खास नस्लों के बेर हैं, जो आसपास पैदा नहीं होते। यही वजह है कि दूर-दराज तक यहां के बेरों की मिठास फैली हुई है। बड़े-बड़े व्यापारी गोला बेरों को ले जाकर दूसरे शहरों की बड़ी मंडियों तक पहुंचाते हैं, जहां से ये बेर तमाम शहरों और राज्यों तक पहुंच जाते हैं। बेरों की पैदावार इस समय शिखर पर है। बड़े ही नहीं, छोटे वृक्ष भी बेर के मोटे-मोटे फलों से लदे हुऐ हैं। एक हजार बीघा से भी अधिक क्षेत्र में बेरों की बागवानी की जा रही है। एक बीघा में एक से तीन कुंतल तक बेरों का उत्पादन होता है, जिससे यहां के सैकड़ों किसान, व्यापारी और श्रमिक बेरों की बागवानी से खासा मुनाफा कमा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी