जमीन के विवाद में युवती पर धारदार हथियार से हमला

जागरण संवाददाता, एटा: जमीन के विवाद को लेकर युवती पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 06:24 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 06:24 AM (IST)
जमीन के विवाद में युवती पर धारदार हथियार से हमला
जमीन के विवाद में युवती पर धारदार हथियार से हमला

जागरण संवाददाता, एटा: जमीन के विवाद को लेकर युवती पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। विरोध करने पर आरोपितों ने उसके पिता और भाई के साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। अन्य दो जगहों पर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए।

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला अहमद निवासी कमलेश की उसके भाई मोहर सिंह से बंटवारे को लेकर रंजिश चल रही है। दोनों के बीच मंगलवार को गाली गलौज होने लगी। इसके बाद हुई मारपीट में लाठी डंडे चलने के साथ ही हथियार भी निकल आए। तभी मोहरसिंह पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार के हमले से युवती विनय कुमारी को लहूलुहान कर दिया। युवती को बचाने के लिए उसका पिता कमलेश एवं भाई आशू पहुंच गया। उसी समय आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया। दूसरी तरफ थाना मारहरा क्षेत्र के गांव मुनब्बरपुर निवासी सुशील और उसकी मां पुष्पादेवी एवं भाई संगीत कुमार को गांव के ही सुरेश आदि लोगों ने खेत से ट्रैक्टर निकालने के विरोध पर मारपीट करते हुए फावड़े से हमला कर दिया। तीनों लोगों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दहेज की मांग को लेकर उमेश कुमारी निवासी फरीदपुर जलेसर को उसके पति राजू निवासी लुटसना सासनी हाथरस सहित पांच लोगों ने मारपीट करते हुए उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। घायल महिला को उसकी मां सत्यवती ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां परिजनों ने बताया कि उमेश कुमारी की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। विवाह के बाद ही ससुरालीजन उससे दो लाख रुपये की मांग कर उसे परेशान करने लगे थे।

chat bot
आपका साथी