शहर में मार्च से सड़कों पर नहीं दिखेंगे कूड़े के ढेर

शहर में शुरू होगा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम निजी कंपनी के माध्यम से होगा कूड़ा कलेक्शन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 06:07 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 06:07 AM (IST)
शहर में मार्च से सड़कों पर नहीं दिखेंगे कूड़े के ढेर
शहर में मार्च से सड़कों पर नहीं दिखेंगे कूड़े के ढेर

जासं, एटा: अगले माह से शहर के अंदर सड़क के किनारों पर कूड़े के ढेर नजर नहीं आएंगे। इसके लिए नगर पालिका ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम मार्च से शुरू करने की तैयारी की है। कूड़ा उठाने वाली कंपनी से भी पालिका का अनुबंध हो गया है। इसके माध्यम से कूड़े का कलेक्शन कराया जाएगा।

शहर के अंदर सड़क किनारों पर कूड़े के ढेर लग रहते हैं। जिन्हें बाद में पालिका मशीन के माध्यम से उठाकर शहर से बाहर भिजवाती है, मगर इस प्रक्रिया से शहर गंदगी मुक्त नहीं हो पा रहा। शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सरकार की तरफ से लगातार कवायद की जा रही है। इसके चलते ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू कराया जा रहा है। कूड़ा कलेक्शन करने की जिम्मेदारी एमके मल्टी सर्विसेंस कंपनी को सौंपी गई है। यह मार्च से अपने कर्मचारियों के माध्यम से घर, दुकान, गेस्ट हाउस, होटल, ढाबों, स्कूल, कालेज से कूड़े को एकत्रित कराएगी। इसे बाद में डंपिग गार्ड में जमा किया जाएगा। हर दरवाजे से कूड़ा कलेक्शन के लिए 10 ई-रिक्शा और 150 हाथ चालित रिक्शा जुटाए गए हैं। वहीं नगर पालिका ईओ डा. दीप कुमार वाष्र्णेय ने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अगले माह से इसे प्रभावी तरीके से चालू कराया जाएगा। बता दें कि घरों से कूड़ा उठाने के लिए पालिका अलग-अलग धनराशि मासिक चार्ज के रूप में जमा कराएगी। इस तरह प्रति माह लगेगा चार्ज

60 रुपये मकानों, दुकानों से

2500 रुपये होटल से

600 रुपये धर्मशालाओं से

2000 रुपये मैरिज होम से

1000 रुपये स्कूलों से

500 रुपये अस्पतालों से

1500 रुपये शराब की दुकानों से

1500 रुपये पेट्रोल पंप से

chat bot
आपका साथी