जिला कारागार में चार और बंदी कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण का हमला लगातार जारी है। एक दिन में 11 नए मरीज मिल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 04:59 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 04:59 AM (IST)
जिला कारागार में चार और बंदी कोरोना संक्रमित
जिला कारागार में चार और बंदी कोरोना संक्रमित

एटा, जागरण संवाददाता: कोरोना संक्रमण का हमला लगातार जारी है। एक दिन में 11 नए मरीज मिलने से चिता बढ़ गई है। जिला कारागार में चार और बंदी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा तीन कोरोना योद्धा भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

जिला कारागार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते दिन यहां 13 बंदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं बुधवार को आगरा से आई जांच रिपोर्ट में 20, 35, 36 और 45 वर्षीय बंदी संक्रमित घोषित किए गए हैं। इन सभी को बागवाला स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल में लगातार मिल रहे कोरोना केस ने बंदियों की ही नहीं, जेल अधिकारियों की भी नींद उड़ा रखी है। उधर जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक महिला चिकित्सक सहित निधौली कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी तथा जिला महिला अस्पताल की एक महिला कर्मचारी जांच में संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा वृद्धाश्रम में रह रहे 60 वर्षीय वृद्ध, शहर के श्रंगार नगर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, करवला वाली गली निवासी 50 वर्षीय महिला, गांव उम्मेदपुर निवासी 31 वर्षीय युवक की भी पुष्टि कोरोना मरीज के रूप में हुई है। इन्हें होम आइसोलेट किया गया है। कोरोना मरीजों के आइसोलेशन में लापरवाही

------

एक ओर जहां कोरोना का खतरा दिन व दिन बढ़ रहा है। लोग बचाव के तरीकों की उपेक्षा कर रहे हैं। तो स्वास्थ्य महकमा भी कम लापरवाह नहीं है। जांच कर लोगों को उनके हाल पर छोड़ा जा रहा है। बुधवार को रैपिड रेस्पोंस टीम ने शहर में साइकिल-बाइक मिस्त्रियों की जांच की। इस दौरान जीटी रोड स्थित सीओ सिटी कार्यालय के नजदीक साइकिल और बाइक के दो पंक्चर मिस्त्री संक्रमित पाए गए। टीम ने उन्हें घर जाकर आइसोलेट होने को कह दिया। लेकिन दोनों ही लोगों ने जांच को गलत बताते हुए अपना काम जारी रखा। चिता की बात तो यह थी कि ये दोनों बिना मास्क लगाए काम करते रहे। अस्पताल में रखवाए हीटर

------

ठंड ने दस्तक दे दी है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बागवाला के कोविड अस्पताल का भी कुछ ऐसा ही हाल है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने वहां वार्डों में रूम हीटर लगवाए हैं। जिससे मरीजों को ठंड से बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी