बुखार से चार की मौत, 29 में डेंगू के लक्षण

सोमवार को इमरजेंसी के सभी बेड फुल रहे जबकि एमसीएच विग में भी कोई बेड खाली नहीं दिखाई दिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:08 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:08 AM (IST)
बुखार से चार की मौत, 29 में डेंगू के लक्षण
बुखार से चार की मौत, 29 में डेंगू के लक्षण

जासं, एटा : बुखार से मौतों का सिलसिला जारी है। चौबीस घंटों के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। जबकि विभिन्न स्थानों पर लगाए गए शिविरों में कराए रैपिड टेस्ट के दौरान 29 लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। तीन लोगों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

मारहरा विकास खंड के गांव जैनपुरा निवासी 60 वर्षीय सुनहरी लाल चार दिन से बुखार से पीड़ित थे। पहले उनका इलाज स्थानीय चिकित्सकों के यहां होता रहा। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उन्हें आगरा के निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके अलावा सुबह के वक्त मेडिकल कालेज में मृत अवस्था में एक बच्चे को भी लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने गाड़ी में ही उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग उसे लेकर चले गए। इस दौरान कोई रिकार्ड भी नहीं रखा गया। अवागढ़ विकास खंड के गांव गनेशपुर में सुबह 6 बजे 55 वर्षीय कुसमा देवी की मौत हो गई, जबकि इसी गांव की 65 वर्षीय इमरती देवी को आगरा में भर्ती कराया गया था, जहां शाम 7 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। रैपिड टेस्ट के दौरान 29 लोगों में डेंगू के लक्षण मिले, एलाइजा टेस्ट कराया तो सात डेंगू पाजिटिव आए। इनमें से तीन लोगों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सोमवार को इमरजेंसी के सभी बेड फुल रहे, जबकि एमसीएच विग में भी कोई बेड खाली नहीं दिखाई दिया। यहां से चार लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इन बेडों पर नए मरीज शिफ्ट कर दिए। सीएमओ डा उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जो शिविर लगा रहीं हैं उनमें जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके, दवाओं का वितरण भी कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी