बुखार से चार की मौत, कोरोना कंटेंनमेंट जोन में रैंडम चेकिग

जनपद में बुखार से मृतकों की संख्या अब 110 पहुंच गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:12 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:12 AM (IST)
बुखार से चार की मौत, कोरोना कंटेंनमेंट जोन में रैंडम चेकिग
बुखार से चार की मौत, कोरोना कंटेंनमेंट जोन में रैंडम चेकिग

जासं, एटा: बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा। दो दिन में चार और लोगों की मौत हो गई, जबकि जलेसर के कस्बा इस्लाम नगर में कोरोना पाजिटिव केस सामने आने के बाद वहां रैंडम चेकिग की गई तथा कांटेक्ट ट्रेसिग भी की जा रही है। जनपद में कोरोना एक्टिव केस एक है।

मिरहची क्षेत्र में बुखार से चार लोगों की मौत हुई है। इनमें कस्बा मिरहची निवासी 63 वर्षीय बत्तोदेवी पत्नी किशोरी लाल साहू की मंगलवार रात मौत हो गई, उन्हें कई दिन से बुखार आ हा रहा था। गांव अमृतपुर की 32 वर्षीय पुष्पा देवी का निजी चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा था, उनकी स्थिति बिगड़ गई और उनकी भी मौत हो गई। मिरहची कस्बा निवासी निशा कश्यप और गांव सुपैती निवासी सुनीता ने भी बुखार के कारण दम तोड़ दिया। इन सभी को चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। मिरहची क्षेत्र में बुखार से 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जनपद में बुखार से मृतकों की संख्या अब 110 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए, जहां रैंडम जांच की गई। सात लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए, जबकि तीन लोग एलाइजा टेस्ट के दौरान डेंगू पाजिटिव पाए गए। प्रतिदिन दिन मेडिकल कालेज की ओपीडी में कम से कम डेढ़ हजार मरीज विभिन्न रोगों से संबंधित पहुंच रहे हैं। इसके अलावा जलेसर कस्बा के मुहल्ला इस्लाम नगर में कोरोना एक्टिव केस मिला है, यहां एक महिला पाजिटिव है, इलाके को कंटेंनमेंट जोन बनाकर वहां रैंडम चेकिग की जा रही है। इसके अलावा महिला के संपर्क में जो लोग आए उनकी कांटेक्ट ट्रेसिग की जा रही है। सीएमओ डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना का एक्टिव केस मिलने के बाद सतर्कता बरती जा रही है और रैंडम चेकिग करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी