जिदगी की सुरक्षा को करें यातायात नियमों का पालन

डीएम-एसएसपी ने दिए दिशा निर्देश निकाली यातायात जागरूकता रैली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 06:01 AM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 06:01 AM (IST)
जिदगी की सुरक्षा को करें यातायात नियमों का पालन
जिदगी की सुरक्षा को करें यातायात नियमों का पालन

जासं, एटा: जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने कहा कि जिदगी की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने और एसएसपी उदयशंकर सिंह ने पुलिस कार्यालय से फीता काटकर यातायात जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। यातायात नियमों से संबंधित दिशा निर्देश भी दिए।

रैली में मौजूद होमगार्ड, पीआरडी, स्काउट गाइड के अलावा सरस्वती विद्या मंदिर और रामबाल भारती स्कूलों के छात्र यातायात जागरूकता संबंधी नारे लगा रहे थे। जिलेभर में 30 नवंबर तक यातायात माह मनाया जाएगा। पुलिस कार्यालय से शुरू हुई यातायात जागरूकता रैली ऋर्षि मार्केट से रोडवेज बस स्टैंड, माया पैलेस चौराहा से रश्मि लोग तिराहा से आगरा रोड होते हुए यादव नगर तिराहा से चौकी सिविल लाइन, आगरा रोड चुंगी तिराहा से जेल रोड चुंगी होते हुए पुलिस लाइन जाकर समाप्त हुई।

रैली से पूर्व जिलाधिकारी और एसएसपी ने समस्त वाहन चालकों से कागजात साथ लेकर चलने और शराब पीकर वाहन न चलाने और ओवर स्पीड से वाहन न चलाने की अपील की। अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह, एएसपी क्राइम स्नेहलता, क्षेत्राधिकारी नगर, राघवेंद्र सिंह राठौर, सीओ सदर सुनील कुमार त्यागी, प्रतिसार निरीक्षक हरिपाल सिंह, कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर देवेंद्रनाथ मिश्रा तथा प्रभारी यातायात बचान सिंह शाक्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी