कोहरे का जनजीवन पर व्यापक असर, दिनभर नहीं निकली धूप

कोहरे का रविवार को जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा। सुबह के वक्त घने कोहरे के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 03:53 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 03:53 AM (IST)
कोहरे का जनजीवन पर व्यापक असर, दिनभर नहीं निकली धूप
कोहरे का जनजीवन पर व्यापक असर, दिनभर नहीं निकली धूप

जासं, एटा : कोहरे का रविवार को जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा। सुबह के वक्त घने कोहरे के चलते दृश्यता बहुत कम रही। दिनभर बादल छाए रहे।

सुबह के वक्त कोहरा था लेकिन दृश्यता अन्य दिनों की अपेक्षा बेहद कम थी। 100 मीटर तक का लक्ष्य भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था। एक दिन पूर्व जहां धूप निकल आई थी, वहीं रविवार को पूरे दिन सूरज ने दर्शन नहीं दिए। आसमान में बादल छाए रहे, कभी-कभी तो ऐसा लग रहा था, मानो बारिश होगी। शीतलहर अलग से कंपकंपी छुड़ा रही थी। गलनभरी ठंड ने हर इंसान को तंग किया। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक मौसम की स्थिति फिलहाल बिगड़ी ही रहेगी। बाजारों की भी स्थिति यह रही कि खरीदारी के लिए लोग घरों से कम ही निकले। दोपहर तक बाजारों में ज्यादा भीड़ नहीं थी। वाहनों की रफ्तार थमने से जब कोहरा छंट गया तो शहर में गाड़ियों की आमद बढ़ गई। जिसकी वजह से दिनभर जाम लगता रहा। इसका कारण यह था कि कोहरे के कारण रास्ते में ही वाहन रुके रहे थे। एक साथ जब वे निकले तो जाम की स्थिति बन गई। जाम की समस्या से शहर को दिनभर जूझना पड़ा। पारा और लुढ़का

-------------

सर्दी हालांकि कई दिन से बढ़ गई है। लेकिन रविवार को पारा और अधिक लुढ़क गया। अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई। अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस था। रैन बसेरा में नहीं जगह

----------------

शहर में रोडवेज बस स्टैंड पर बनाया गया रैन बसेरा फुल रहा। यात्रियों को जब रैन बसेरा में जगह नहीं मिली तो रात के वक्त वे रोडवेज बस स्टैंड के प्लेटफार्म पर भी सोते हुए देखे गए। हालांकि बाहर नगर पालिका ने अलाव की व्यवस्था की है, जहां लोग ठंड दूर कर रात बिताते देखे गए।

chat bot
आपका साथी