युवक की खुदकुशी में तीन साले समेत चार पर एफआइआर

पिलुआ क्षेत्र में पेड़ पर लटका मिला था शव नवविवाहिता पत्नी ने घर पर की थी खुदकुशी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:52 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:52 AM (IST)
युवक की खुदकुशी में तीन साले समेत चार पर एफआइआर
युवक की खुदकुशी में तीन साले समेत चार पर एफआइआर

जासं, एटा: पिलुआ थाना पुलिस ने निधौलीकलां थाना क्षेत्र के युवक की खुदकुशी में तीन साले समेत चार के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। मृतक के भाई ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

सोमवार सुबह निधौलीकलां थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात घर पर भाई कैलाश चंद्र की पत्नी सुनीता उर्फ लाड़ो ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसके भाई फरीदाबाद से घर आ रहे थे। उसके भाई को सुनीता के भाई हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माहरी निवासी धर्मेंद्र कुमार, गुड्डू, बंटू तथा रिश्तेदार पिलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम दरिगपुर निवासी प्रदीप कुमार ने खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया।

पिलुआ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि मृतक के भाई अंकित कुमार की तहरीर पर कैलाशचंद्र को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला तीन साले समेत चार के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि मृतका के भाई धर्मेंद्र ने दहेज हत्या का मामला निधौलीकलां थाने में कैलाशचंद्र और उनके चार स्वजन के खिलाफ दर्ज कराया था।

chat bot
आपका साथी