आचार संहिता उल्लंघन की 188 पर एफआइआर

जनपद में मतदान की पूर्व संध्या पर जिला पंचायत सदस्य और प्रधान पद के सात उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:42 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:42 AM (IST)
आचार संहिता उल्लंघन की 188 पर एफआइआर
आचार संहिता उल्लंघन की 188 पर एफआइआर

जागरण संवाददाता, एटा: जनपद में मतदान की पूर्व संध्या पर जिला पंचायत सदस्य और प्रधान पद के सात उम्मीदवारों समेत 188 लोगों पर आचार संहिता व कोविड 10 की गाइड लाइन का उल्लंघन करने की एफआइआर दर्ज की गई है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम बदरिया में प्रचार बंद होने के बाद भी जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी का प्रचार करने और कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन न करने का मामला लिप्टन पुलिस चौकी के प्रभारी अनिरुद्ध सिंह द्वारा पिलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम ककरावली निवासी बली मुहम्मद समेत 10 के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। वहीं निधौलीकलां थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया में बिना मास्क लगाकर प्रचार बंद होने के बाद गाड़ी में बैठकर खुद को जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बताकर आचार संहिता का उल्लंघन करने की एफआइआर उपनिरीक्षक दिनेश सिंह ने ग्राम बाकलपुर निवासी मोहित समेत 41 के खिलाफ दर्ज कराई है।

दूसरी ओर अवागढ़ थाना क्षेत्र के नगला बाले निवासी प्रधान पद के प्रत्याशी अंकित समेत पांच के खिलाफ चुनाव प्रचार में वाहन का प्रयोग कर आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार कुरील ने दर्ज कराया है। वहीं ग्राम मिर्जापुर निवासी लाखन सिंह समेत 14 लोगों के खिलाफ अवागढ़ थाने में तैनात उपनिरीक्षक रामकिशोर ने आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा अवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पौंढरी निवासी महावीर सिंह समेत पांच, जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया निवासी बंटू चौहान समेत 26, कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम कमसान निवासी अमित समेत 15, कस्बा मारहरा निवासी वंशीधर समेत नौ तथा मलावन थाना क्षेत्र के ग्राम छदैना निवासी बबलू समेत पांच लोगों के खिलाफ बगैर अनुमति के प्रचार करने के मामले दर्ज किए हैं।

chat bot
आपका साथी