जनपद में चार जगह पर बनेंगे अंत्येष्टि स्थल

शासन से मिली मंजूरी के बाद पंचायती राज विभाग ने जमीन तलाशनी शुरू की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:15 AM (IST)
जनपद में चार जगह पर बनेंगे अंत्येष्टि स्थल
जनपद में चार जगह पर बनेंगे अंत्येष्टि स्थल

जासं, एटा: जनपद में चार जगह पर अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कराया जाएगा। शासन से मिली मंजूरी के बाद पंचायती राज विभाग ने जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। जिले में छह जगह पर पहले अंत्येष्टि स्थल तैयार कराए जा चुके हैं।

शमशान घाट पर लोगों के अंतिम संस्कार को लेकर अधिकांश जगहों पर विवाद के हालात रहते हैं। इन्हें खत्म करने के लिए शासन ने निर्धारित जमीन पर अंत्येष्टि स्थल तैयार कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है। उसी को लेकर जिले में चार नए अंत्येष्टि स्थल तैयार कराने के लिए प्रशासन को मंजूरी दी है। एक अंत्येष्टि स्थल का निर्माण 24 लाख रुपये की धनराशि से कराया जाएगा। इस स्थल पर शव दाह गृह, शांति स्थल, शव रखने के लिए चबूतरा, शौचालय, स्नानघर, लकड़ी स्टोर और कर्मचारी के बैठने के लिए कार्यालय का भी निर्माण कराया जाएगा। इससे पहले जनपद में चिलासनी, खेड़ानूहं, सुमौर, अकबरपुर साथा, इब्राहिमपुर नगरिया और नगला जगरूप में वर्ष 2018 और 2019 में अंत्येष्टि स्थल तैयार कराए जा चुके हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने कहा कि सरकारी आदेश मिलने के बाद जनपद में जमीन तलाशी जा रही है। जमीन मिलते ही इनका निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी