फर्जी बैनामा कराने वालों पर दर्ज कराएं रिपोर्ट: डीएम

कर करेत्तर की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश गड्ढा मुक्त सड़क अभियान में लायी जाए तेजी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 05:20 AM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 05:20 AM (IST)
फर्जी बैनामा कराने वालों पर दर्ज कराएं रिपोर्ट: डीएम
फर्जी बैनामा कराने वालों पर दर्ज कराएं रिपोर्ट: डीएम

जासं, एटा: फर्जी तरीके से बैनामा कराने वाले लोगों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज कराई जाए। गड्ढा मुक्त सड़क अभियान में तेजी लाएं। यह बात जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कर करेत्तर की बैठक करते हुए कलक्ट्रेट सभागार में अधीनस्थों से कही।

जिलाधिकारी ने कहा कि 15 नवंबर तक जनपद की समस्त संपर्क मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाए। तहसीलों में रजिस्ट्री को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। फर्जी बैनामा कराने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज कराई जाए। यदि किसी प्रकरण में गड़बड़ी की आशंका है, तो रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा तहसील से मदद ली जाए। वाणिज्य कर विभाग पंचायतों का पंजीकरण कराते हुए टीडीएस कटौती जमा कराए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। व्यापार कर, बैंक देय, विद्युत देय, कमी स्टांप, आबकारी आदि की आरसी मिलान की कार्रवाई समय से पूर्ण कराते हुए वसूली में तेजी लाई जाए। निर्धारित प्रारूप पर अमीनो द्वारा की गई वसूली की समीक्षा होनी चाहिए। न्यायालयों में लंबित मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाई जाए। ई डिस्ट्रिक पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा में प्रमाण पत्र जनसामान्य को जारी किए जाएं। तीनों तहसीलों में मत्स्य पालन, कृषि पात्र जनों को पट्टा आवंटन की कार्रवाई शासन की मंशानुसार पूर्ण की जाए। मत्स्य पालन के तहत जिन तालाबों के पट्टा आवंटन की कार्रवाई पूर्व में की गई थी उनकी जांच कर सूचना उपलब्ध कराई जाए। वर्तमान में किसी भी तालाब, चकरोड, नजूल, ग्राम समाज सहित अन्य सरकारी भूमि पर कब्जा है तो उसे पुलिस की मदद से सख्ती के साथ हटवाया जाए। एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी एसपी वर्मा, अलंकार अग्निहोत्री, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आबकारी अधिकारी अभय गंगवार, डीएसटीओ रमेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी