आधारीय बीज से किसान करेंगे गेहूं की फसल तैयार

शासन ने कृषि विभाग को सात सौ कुंतल बीज उपलब्ध कराया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:16 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:16 AM (IST)
आधारीय बीज से किसान करेंगे गेहूं की फसल तैयार
आधारीय बीज से किसान करेंगे गेहूं की फसल तैयार

जासं, एटा: जिले के किसान इस बार आधारीय बीज से गेहूं की फसल तैयार करेंगे। इसके लिए शासन ने कृषि विभाग को सात सौ कुंतल बीज उपलब्ध कराया है। पंजीकृत किसानों को दिया जाएगा।

सरसों के बीज के बाद कृषि विभाग ने रवी की फसल के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने शासन से सात सौ कुंतल आधारीय बीज लिया है। पंजीकृत किसानों को 39.15 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बांटा जाएगा। शासन से मिले बीज को कस्बा स्थित कृषि विभाग की गोदामों पर भेजा गया है। इसमें शीतलपुर ब्लाक की गोदाम पर दो सौ, अवागढ़, मिरहची और मलावन में सौ-सौ, अलीगंज एवं निधौलीकलां में साठ-साठ और जलेसर ब्लाक क्षेत्र में 80 कुंतल गेहूं का बीज भेजा गया है। जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि इस बार गेहूं का बीज मांग के अनुरूप मंगाया जाएगा। पिछले साल एक ही बार में बीज मंगाया गया था।

----

250 कुंतल हुई सरसों बीज की बिक्री:

किसानों की मांग पर जिले में कृषि विभाग की तरफ 381 कुंतल सरसों का बीज मंगाया था। जिसमें 250 कुंतल सरसों का बीज विभाग से किसानों को उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कि कृषि विभाग से पंजीकृत किसानों को निश्शुल्क सरसों का बीज दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी