सरकारी क्रय केंदों पर किसान हो रहे परेशान, आक्रोश

फसलों के उत्पादन की खरीद हो गारंटी किसान आयोग का गठन करे सरकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:41 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:41 AM (IST)
सरकारी क्रय केंदों पर किसान हो रहे परेशान, आक्रोश
सरकारी क्रय केंदों पर किसान हो रहे परेशान, आक्रोश

जासं, एटा: सरकारी क्रय केंद्रों पर अपने उत्पादन बेचने पहुंचने वाले किसानों को टोकन मिलने के बावजूद होने वाली परेशानियों पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने आक्रोश जताया। फसलों के विक्रय मूल्यों के निर्धारण के साथ उत्पादन की खरीद की गारंटी के साथ किसान आयोग का गठन करने के लिए पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।

कलक्ट्रेट धरना स्थल पर एएसडीएम अलंकार अग्निहोत्री को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि सरकारी क्रय केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का आलम ऐसा है कि अपनी फसल बेचने आने वाले किसानों को आवश्यक संसाधन तक मुहैया नहीं हो पाते है। ऐसे में किसानों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों के सामने हमेशा भविष्य का प्रश्न खड़ा रहता है। ऐसे में सरकार को उत्पादित फसल का विक्रय मूल्य लागत और श्रम के अनुसार तय करना होगा तथा इसके साथ ही उस फसल को खरीदने की पूरी गारंटी का कानून भी बनाना होगा। उन्होंने राष्ट्रपति से किसान आयोग का जल्द से जल्द गठन कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, रनवीर सिंह, टिकू पुंढीर, शिवनंदन, प्रवीन यादव, अवधेश कुमार, रामनरेश, उपदेश यादव, विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शिव सिंह, लक्ष्मीनारायण, रंजीत यादव, अनुराग दास, सुनील यादव, रूपम गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी