नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों के खिल उठे चेहरे

एलटी ग्रेड में चयनित अभ्यर्थियों को मिली खुशी राजकीय स्कूलों में संभालेंगे कार्यभार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:36 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:36 AM (IST)
नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों के खिल उठे चेहरे
नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों के खिल उठे चेहरे

एटा: बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में 120 शिक्षक-शिक्षिकाओं को रोजगार मिलने के बाद अब माध्यमिक शिक्षा में भी रोजगार देने की पहल की गई है। कलक्ट्रेट पर शुक्रवार को राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड के तहत चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे।

राजकीय विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक एलटी ग्रेड में अभ्यर्थियों का चयन काफी समय से लटका पड़ा था। कोरोना के दौरान ही चयन प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद नियुक्ति पत्र का अभ्यर्थियों को इंतजार था। कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी केंद्र पर पहले लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिए। वहीं मुख्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने जिले के लिए आवंटित किए गए एलटी ग्रेड अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र प्रदान किए। एटा में 34 शिक्षकों का आवंटन किया गया है। सदर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ-साथ शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए प्राथमिकता पर काम कर रही है। डीआइओएस ने बताया कि फिलहाल 15 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दिए गए हैं, शेष को भी जल्द दिए जाएंगे। राजकीय स्कूलों में उनकी तैनाती जल्द की जाएगी। इस मौके पर डा. मनोज सक्सेना, अनूप दुबे, नरसिंह चौहान, मनोज जैन के अलावा चयनित अभ्यर्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी