डीएम से मिले अधिवक्ता, कचहरी में ट्रिब्युनल बनाने की मांग

अनिश्चितकालीन हड़ताल में समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता सभा भी शामिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 06:15 AM (IST)
डीएम से मिले अधिवक्ता, कचहरी में ट्रिब्युनल बनाने की मांग
डीएम से मिले अधिवक्ता, कचहरी में ट्रिब्युनल बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, एटा: मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल को कचहरी क्षेत्र में लाने के लिए चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता सभा भी शामिल हो गई। सभा से जुड़े अधिवक्ता डीएम से मिले और ट्रिब्युनल के दफ्तर को कचहरी में बनाए जाने की मांग की।

सभा के जिलाध्यक्ष आकाश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एक ही क्षेत्र में सभी न्यायालयों और न्यायिक प्रकल्पों के होने से वादकारियों व अधिवक्ताओं को जहां परेशानी नहीं होगी। वहीं प्रशासन भी सही तरीके से काम कर सकेगा। जीटी रोड पर ट्रिब्युनल का संचालन होने से सभी को परेशानी होगी, क्योंकि अगर कोई अधिवक्ता या वादकारी अपने वाहन को ट्रिब्युनल के बाहर पार्क करेगा तो जाम की दिक्कत होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण हादसों की संभावना भी बढे़गी। अधिवक्ताओं ने कोर्ट व कचहरी परिसर में उपयुक्त स्थान पर ट्रिब्युनल के संचालन के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। अविनाश यादव, प्रशांत यादव, सौरभ चौहान,नलिन पांडेय, केशव नरायन पचौरी, मुजाहिद अली खां, दीपक कुमार तिवारी, वीरेश कुमार यादव, प्रशांत, शैलेंद्र कुमार, सत्येंद्र पाल सिंह, अरविद कुमार यादव, गुरुदीप सिंह टाइटलर, नीरज कुमार यादव समेत काफी अधिवक्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी