बीडीसी, ग्राम प्रधान सहित 33 पदों के लिए होगा चुनाव

20 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:26 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 05:26 AM (IST)
बीडीसी, ग्राम प्रधान सहित 33 पदों के लिए होगा चुनाव
बीडीसी, ग्राम प्रधान सहित 33 पदों के लिए होगा चुनाव

जासं, एटा: जिले में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान के अलावा 31 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 20 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री आठ दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

अप्रैल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया गया था। इसमें निर्वाचित हुए अलीगंज की ग्राम पंचायत फतेहपुर में प्रधान पद, निधौलीकलां क्षेत्र पंचायत सदस्य का पद खाली है। इसके अलावा 31 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर भी चुनाव कराया जाना है। उसी को लेकर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने अधीनस्थों को चुनाव कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही चुनाव संबंधी समय सारणी भी जारी की है। इसमें नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि 12, नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर, इसके अगले दिन नाम वापसी होगी। इसी दिन प्रतीक आवंटन भी किया जाएगा। मतदान 20 दिसंबर को सुबह आठ से पांच बजे तक होगा, जबकि चुनाव में पड़ने वाले वोटों की गिनती 21 दिसंबर को होगी। नामांकन पत्रों की बिक्री आठ दिसंबर से शुरू हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि चुनाव संबंधी सार्वजनिक सूचना निर्गत की गई है। संबंधित गांव में मुनादी भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ के निर्देश पर चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी