डीएम के आदेश के बाद भी नहीं बनी सड़क

पांच दिसंबर तक हाईवे की सड़क दुरुस्त करने का दिया था आदेश दूसरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा वाहन चालकों को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:20 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:20 AM (IST)
डीएम के आदेश के बाद भी नहीं बनी सड़क
डीएम के आदेश के बाद भी नहीं बनी सड़क

जासं, एटा: जिलाधिकारी के आदेश देने बाद भी पांच दिसंबर तक हाईवे पर सड़क तैयार नहीं हो सकी है। इससे राहगीरों के साथ यातायात पुलिस को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ही तरफ से वाहनों के गुजरने से लगने वाले जाम के कारण चालक दूसरे रास्तों का उपयोग कर रहे हैं।

जल निगम की तरफ से धीमी गति से कराया जा रहा सीवर का काम लोगों को मुश्किलों में डाले हुए है। उखाड़ी गई सड़क ठीक न होने के कारण आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है। जीटी रोड पर सीवर लाइन डालने के लिए गोशाला से लेकर हाथी गेट तक सड़क खोदी गई है। इसे तैयार कर उस पर यातायात सुचारू कराने के लिए जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कार्यदायी संस्था को 30 नवंबर तक का समय दिया था। इसके बाद समय आगे बढ़ाते हुए पांच दिसंबर तक सड़क पर यातायात चालू कराने का जल निगम को आदेश दिया था, मगर दोनों निर्धारित तिथि निकलने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। इसे लेकर वाहनों का उस तरफ से आवागमन भी शुरू नहीं हुआ है। जाम के झाम से बचने के लिए चालक वाहनों को हाईवे या फिर अन्य मार्गों से लेकर गुजरते हैं। सहायक अभियंता जल निगम आरके चौधरी ने बताया कि सड़क का अधिकांश हिस्सा गिट्टी डालकर तैयार कर दिया गया है। इस पर जल्द ही यातायात सुचारू कराया जाएगा। इसके बाद सड़क पर डामरीकरण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी