अव्यवस्थाओं के बीच लालगढ़ी पीएचसी भवन में पहुंचेगा डीटीसी

मंडलायुक्त ने 30 सितंबर तक स्थानांतरित करने के दिए हैं निर्देश शहर से दूरी और गड़बड़ बिजली आपूर्ति से खड़ी हो सकती है समस्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:01 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:01 AM (IST)
अव्यवस्थाओं के बीच लालगढ़ी पीएचसी भवन में पहुंचेगा 
डीटीसी
अव्यवस्थाओं के बीच लालगढ़ी पीएचसी भवन में पहुंचेगा डीटीसी

एटा, जासं। शहर के डाक बगलिया से डीटीसी (जिला क्षय रोग केंद्र) को तीन दिन में हटाने के लिए मंडलायुक्त ने निर्देश दिया था। बुधवार को इसका आखिरी दिन है।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में ही डीटीसी संचालित है। मेडिकल कालेज के अंतर्गत 300 बेड का अस्पताल बनाने के लिए विभिन्न पुराने निर्माण चिह्नित कर उनका ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है। इस सूची में डीटीसी भी शामिल है। 27 सितंबर को यहां आए मंडलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने तीन दिन में डीटीसी हटाने के निर्देश दिए थे। यह समय 30 सितंबर को पूरा हो रहा है। विभागीय अधिकारियों ने लालगढ़ी पीएचसी में इसे स्थानांतरित करने का मन बनाया है, लेकिन वहां मुख्य मार्ग से अंदर की ओर दूरी और बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था मरीजों के लिए दिक्कत बन सकती है।

मेडिकल कालेज निर्माण प्रक्रिया के लिए जिला क्षय रोग केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिए हैं। इसके लिए लालगढ़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन तय कर दिया गया है।

- डॉ. अरविद कुमार गर्ग, सीएमओ लालगढ़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इसके अलावा वहां बिजली आपूर्ति का ग्रामीण रोस्टर है। बिजली के अभाव में सीबी नॉट मशीन न चलने से जांचों का कार्य प्रभावित होगा।

- डॉ. सीएल यादव, डीटीओ

chat bot
आपका साथी