आज घर-घर करें योग, प्रतियोगिताओं में जीतें पुरस्कार

योग दिवस पर सोमवार को घर-घर योग किया जाएगा। इस बार कोविड के चल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:20 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:20 AM (IST)
आज घर-घर करें योग, प्रतियोगिताओं में जीतें पुरस्कार
आज घर-घर करें योग, प्रतियोगिताओं में जीतें पुरस्कार

जागरण संवाददाता, एटा : योग दिवस पर सोमवार को घर-घर योग किया जाएगा। इस बार कोविड के चलते कहीं बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा। इसलिए प्रशासन ने भी घर में ही रहकर योग करने की अपील की है। प्रशासन द्वारा कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। आनलाइन प्रतियोगिताओं में जीतने वालों को प्रशासन सम्मानित भी करेगा।

जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने कहा कि 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग दिवस चैलेंज के तहत योग वीडियो प्रतियोगिता, योग कला प्रतियोगिता तथा योग क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। योग वीडियो प्रतियोगिता के अन्तर्गत जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता के तहत महिला, पुरुष तथा योग पेशेवर की तीन पुरस्कार श्रेणियां होंगी। प्रत्येक श्रेणी में पांच वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे, 18 वर्ष से 40 वर्ष के युवा, 40 वर्ष से 60 वर्ष के वयस्क तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हो सकेंगे। प्रतियोगिता के तहत जनपद स्तर पर 50 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण कराया जाना आवश्यक है। यह होगा प्रतियोगिताओं में

---------------------

योग कला प्रतियोगिता के तहत योग तथा भारतीय सांस्कृतिक विरासत पर एक पेंटिग, पोस्टर या स्केच बनाकर आनलाइन जमा करना होगा। योग क्विज प्रतियोगिता 21 जून को आनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों को 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता योग, पर्यावरण एवं वर्तमान परिवेश में रोगों के उपचार में घरेलू औषधियों के उपयोग पर आधारित होगी। अपलोड करें वीडियो

-----------------

एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक लोग योग करें। योग दिवस पर प्रस्तावित प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा विजेताओं का चयन पूरी तरह मानकों के अनुसार किया जाएगा। सुबह 7 बजे से 45 मिनट तक कामन योगा प्रोटोकाल का आयोजन किया जायेगा। आयुष कवच एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, यदि पहले से है तो अपडेट कर लें। योग डे चैलेंज पर क्लिक कर पहले वीडियो कान्टेस्ट, दूसरा योगा आर्ट्स, तीसरे पर लाइव क्विज आएगा। प्रतियोगिता में वीडियो कान्टेन्ट में अपने ग्रुप का चयन करते हुये दो-चार मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड करें। सामाजिक संस्थाएं भी तैयार

----------------------

योग दिवस मनाने के लिए तमाम सामाजिक संगठनों ने भी तैयारी की है। उन्होंने अपील की है कि घरों पर रहते हुए लोग योग करें। कोविड प्रोटोकाल के कारण बड़े कार्यक्रम नहीं आयोजित किए जा रहे, लेकिन फिर भी योग अवश्य करें और प्रोत्साहन के लिए जो प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं हैं उनमें भी भाग लें। सामाजिक संस्था वामा, लायंस क्लब, विश्व हिदू परिषद, विश्व हिदू महासंघ, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, भारतीय किसान यूनियन भानू, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल, राष्ट्रीय जनजागरूक परिषद, साहित्यकारों की संस्था तूलिका, कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन आदि संस्थाओं ने अपील की हैं।

chat bot
आपका साथी