महिला अस्पताल की एमसीएच विग पहुंचे डीएम

तीसरी लहर को लेकर तैयारियां पूरी करने के निर्देश आक्सीजन प्लांट में गुणवत्तापरक कार्य हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:40 AM (IST)
महिला अस्पताल की एमसीएच विग पहुंचे डीएम
महिला अस्पताल की एमसीएच विग पहुंचे डीएम

जासं, एटा: जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल सोमवार को महिला अस्पताल की एमसीएच विग पहुंचे और कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियां देखीं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय से पूरी होनी चाहिए। आक्सीजन प्लांट का काम भी गुणवत्तापरक हो। डीएम ने कर्मचारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

महिला अस्पताल की एमसीएच विग में कोविड अस्पताल बनाया गया है, जहां 10 वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गई है, इनमें कुछ वेंटिलेटर पोर्टेबल भी हैं। एमसीएच विग को अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि एमसीएच विग में जो काम बचा है उसे शीघ्र पूरा कर लिया जाए और यह विग शीघ्र ही हस्तांतरित होनी चाहिए। उन्होंने आक्सीजन प्लांट की जगह देखी और बिछाई जाने वाली पाइप लाइन से कहां आपूर्ति होनी है इस संबंध में भी जानकारी ली। तीसरी लहर को लेकर डीएम ने कहा कि सभी तैयारियां समय रहते पूरी होनी चाहिए। पीडियाट्रिक्स आइसीयू से संबंधित जानकारी भी ली। टीकाकरण को लेकर डीएम ने कहा कि सरकारी कर्मचारी गांवों में जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, सीएमओ डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी, महिला अस्पताल के सीएमएस डा. अशोक कुमार, एसीएमओ डा. राम सिंह, डा. अभिनव दुबे, डा. सौरभ राजपूत समेत अन्य चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी