निष्पक्षता के साथ कार्य करें कांटेक्ट सेंटर के कर्मचारी

वीवीपैट के फ‌र्स्ट लेबल और एफएलसी कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:21 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:21 AM (IST)
निष्पक्षता के साथ कार्य करें कांटेक्ट सेंटर के कर्मचारी
निष्पक्षता के साथ कार्य करें कांटेक्ट सेंटर के कर्मचारी

जासं, एटा: जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंकित अग्रवाल वीवीपैट फ‌र्स्ट लेबल और डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट का निरीक्षण किया। कर्मचारियों से कहा गया कि कांटेक्ट सेंटर के कर्मचारी निष्पक्षता के साथ कार्य करें।

डीएम ने जनपद मुख्यालय पर स्थापित डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर का निरीक्षण करते हुए मौजूद कर्मचारियों से वार्ता कर फीडिग कार्य का सत्यापन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कांटेक्ट सेंटर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन को ²ष्टिगत सभी ईआरओ, एईआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारियों के नंबर मौजूद रहने चाहिए। सभी कर्मचारी नियमित रूप से कांटेक्ट सेंटर में उपस्थित रहकर आने वाली समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराएं। कार्यालय में फाइलों, अभिलेखों का रखरखाव ठीक रखें तथा अनावश्यक सामान, फाइलों को अन्य जगह शिफ्ट किया जाए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को ²ष्टिगत वीयू, सीयू एवं वीवीपैट की एफएलसी का कार्य ईसीआइएल हैदराबाद की कंपनी के इंजीनियरों द्वारा किया जा रहा है। जनपद में 1150 मशीन के सापेक्ष 669 मशीनों के एफएलसी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, अवशेष कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। एडीईओ राजेन्द्र कुमार भारती, एडीईओ पं. सुधाकर मैथिल, प्रधान सहायक सतेन्द्र पचौरी, वरिष्ठ सहायक मनोज शर्मा, कनिष्ठ सहायक रघुराज सिंह, सौरभ बघेल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी