डीएलएड परीक्षा शुरू, रही कड़ी निगरानी

एटा जासं। गुरुवार को डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गईं। 11 केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। परीक्षा को लेकर हर केंद्र पर पर्यवेक्षकों और विभागीय अधिकारियों की कड़ी निगरानी रही। दो पालियों में हुई परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा नियत समय पर शुरू हुई। शहर में लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज वाष्र्णेय इंटर कॉलेज जीजीआइसी लालगढ़ी सर्वोदय इंटर कॉलेज तथा कोमल सिंह इंटर कॉलेज में परीक्षा से पूर्व पर्यवेक्षकों की देखरेख में प्रश्नपत्र लिफाफे खोले गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:03 AM (IST)
डीएलएड परीक्षा शुरू, रही कड़ी निगरानी
डीएलएड परीक्षा शुरू, रही कड़ी निगरानी

एटा, जासं। गुरुवार को डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गईं। 11 केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। परीक्षा को लेकर हर केंद्र पर पर्यवेक्षकों और विभागीय अधिकारियों की कड़ी निगरानी रही। दो पालियों में हुई परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित किया गया।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा नियत समय पर शुरू हुई। शहर में लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कॉलेज, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज, वाष्र्णेय इंटर कॉलेज, जीजीआइसी लालगढ़ी, सर्वोदय इंटर कॉलेज तथा कोमल सिंह इंटर कॉलेज में परीक्षा से पूर्व पर्यवेक्षकों की देखरेख में प्रश्नपत्र लिफाफे खोले गए। सभी केंद्रों पर पंजीकृत 4335 प्रशिक्षुओं में से जहां पहली पाली में 24 तथा दूसरी पाली में 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शासन के निर्देशों के अनुरूप उप शिक्षा निदेशक ट्रेनिग मनोज कुमार गिरि, उप प्राचार्य डायट जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य टीमें भी सभी केंद्रों पर निगरानी करती रहीं। इस बार भी केंद्रों पर कुछ अव्यवस्थाएं तो रहीं, लेकिन प्रशिक्षुओं को खास दिक्कत नहीं हुई। परीक्षा 16 नवंबर तक चलेंगी। कुछ केंद्रों पर विशेष टीमों ने आकस्मिक रूप से भी छापा मारा। परीक्षा के चलते शहर में भीड़भाड़ और परीक्षा समाप्ति का कई स्थानों पर जाम लग गया।

chat bot
आपका साथी