दिव्यांग बेटियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

ई-लर्निंग के संसाधनों से जारी रख सकेंगी अपनी शिक्षा अधिकतम 10 माह तक मिलेंगे दो सौ रुपये प्रतिमाह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:12 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:12 AM (IST)
दिव्यांग बेटियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
दिव्यांग बेटियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

जासं, एटा: दिव्यांग बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार पात्र बालिकाओं को शिक्षा से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करेगी। सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विशिष्ट आवश्यकता वाली बालिकाओं को सरकार मासिक रूप से आर्थिक मदद देगी। दिव्यांग छात्राओं को 200 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

बालिका सशक्तीकरण के लिए वैसे तो तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन दिव्यांग बालिकाओं के लिए उनकी शिक्षा में कोई दिक्कत न हो इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि देने की पहल की गई है। योजना के तहत दिव्यांग बालिकाओं को लाभावित किए जाने के निर्देश राज्य परियोजना निदेशक द्वारा पहले ही जारी किए जा चुके हैं। यह पहल समेकित शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2021-22 मई केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा अनुमोदित गतिविधियों में दिव्यांग बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए है। कोरोना के कारण विद्यालय बंद रहने की स्थिति में दिव्यांग बच्चों को दूरदर्शन एवं आकाशवाणी पर शैक्षणिक कार्यक्रमों के प्रसारण, ई-पाठशाला, दीक्षा पोर्टल, आनलाइन शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराकर स्पेशल एजुकेटस के माध्यम से दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को उपलब्ध कराते हुए बच्चों एवं अभिभावकों को यथासंभव आनलाइन एजुकेशन प्रणाली से जोड़ा गया है। योजना लाभ के लिए परिषदीय प्राथमिक तथा जूनियर हाईस्कूल में अध्यनरत कक्षा एक से आठ तक में पढ़ने वाली छात्राएं, जिनके पास मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी न्यूनतम 40 फीसद दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जरूरी होगा। 10 माह के लिए उन्हें 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एटा जिले के लिए 150 दिव्यांग बालिकाओं को लाभांवित करने के लिए पहली किस्त के रूप में तीन लाख का बजट उपलब्ध कराया गया है। - सभी विकास खंडों में दिव्यांग बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के लिए जागरूक किया जा रहा है। ब्लाकस्तर पर सूची तैयार कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दिव्यांग बालिकाओं को इस राशि से शिक्षा में काफी मदद मिलेगी।

- संजय मिश्रा, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा

chat bot
आपका साथी