एटा में मतगणना को लेकर रार, विधायक व प्रत्याशी धरने पर

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आरोप लगाया विजयी प्रत्याशियों को हारा हुआ बताकर दूसरे को बांटे प्रमाणपत्र सभी 30 वार्डो की मतगणना दोबारा करने की मांग पर अड़े

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:23 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:23 AM (IST)
एटा में मतगणना को लेकर रार, विधायक व प्रत्याशी धरने पर
एटा में मतगणना को लेकर रार, विधायक व प्रत्याशी धरने पर

जासं, एटा : जिला पंचायत सदस्य चुनाव के परिणाम को लेकर एटा में बुधवार को हंगामा हो गया। परिणाम से नाराज विधायक व प्रत्याशी पार्टी नेताओं के साथ कलक्ट्रेट पर देर शाम धरने पर बैठ गए। ये सभी 30 वार्डों की मतगणना दोबारा कराने की मांग पर अड़े थे। भाजपाइयों का आरोप है कि जीते हुए प्रत्याशियों को प्रशासन ने हरा दिया। देर शाम तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है।

जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव परिणाम आने के बाद शाम को कलक्ट्रेट पर प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा प्रत्याशी सपा के जीतकर आए, लेकिन भाजपाइयों का आरोप है कि जिन प्रत्याशियों को एक दिन पहले विजयी बताया गया था, उनकी जगह प्रमाण पत्र दूसरे प्रत्याशी को दिए गए। खासतौर पर जलेसर के वार्ड संख्या 10 से गजेंद्र सिंह धनगर को आरओ ने विजयी घोषित कर दिया था। गजेंद्र का कहना है कि उन्हें 7213 वोट मिले थे, जबकि प्रतिद्वंद्वी सपा की साधना को 5787 वोट मिले। इसके बावजूद भी जीत का प्रमाण पत्र साधना को दे दिया गया। इसी तरह, मारहरा विकास खंड के वार्ड 6 के प्रत्याशी जितेंद्र पाल सिंह फौजी ने आरोप लगाया कि उनकी जगह दूसरे प्रत्याशी को विजयी होने का प्रमाण पत्र दिया गया है। चुनाव परिणाम को लेकर कलक्ट्रेट में सुबह से ही हंगामा होने लगा। दोपहर बाद भाजपा नेता भी यहां पहुंचने लगे। शाम को सभी भाजपा नेता धरने पर बैठ गए। डीएम ने कहा, मांग पत्र दे दो

देर शाम धरनास्थल पर जिलाधिकारी डा. विभा चहल और एसएसपी उदयशंकर सिंह पहुंचे। भाजपाइयों ने सभी 30 वार्डो में मतगणना दोबारा से कराने की मांग की। इस पर डीएम ने कहा कि कि आप मांग पत्र दे सकते हैं, जिसे शासन और चुनाव आयोग को भेज दिया जाएगा। लेकिन, इस पर भाजपाई तैयार नहीं हुए। भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि जब मतगणना चल रही थी, तब भी धांधली की तमाम शिकायतें प्रशासनिक अधिकारियों से की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। धरनास्थल पर ये रहे उपस्थित

भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिला भाजपा प्रभारी धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत चुनाव संयोजक पंकज गुप्ता एडवोकेट, मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, पूर्व एमएलसी प्रत्येंद्र पाल सिंह पप्पू, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. दिनेश वशिष्ठ, अवागढ़ के चेयरमैन महेशपाल सिंह, प्रमोद गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संतोष चौहान, रामू भटेले आदि सहित सभी पार्टी प्रत्याशी।

chat bot
आपका साथी