अवागढ़ क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया का कहर, महिला की मौत

ग्राम बरा भौडेला में सप्ताहभर में हुईं आधा दर्जन की मौत दर्जनों लोग बुखार पीड़ित स्वास्थ्य टीम का डेरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:39 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:39 AM (IST)
अवागढ़ क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया का कहर, महिला की मौत
अवागढ़ क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया का कहर, महिला की मौत

जासं, एटा: डेंगू का कहर बरकरार है और मरीजों की तादात निरंतर बढ़ रही है। इस दौरान डेंगू पीड़ित एक महिला की मौत हो गई, जबकि तमाम लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। मेडिकल कालेज में वार्ड फुल हो चुके हैं।

ग्राम नूहंखेड़ा से बुखार का प्रकोप शुरू हुआ था। फिलहाल सबसे ज्यादा खराब स्थिति बरा भौडेला की है। गांव में पांच दर्जन से ज्यादा विभिन्न आयु वर्ग के लोग डेंगू तथा मलेरिया की चपेट में है।तीन दिन पहले डेंगू बुखार के चलते आगरा के प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराई गई 30 वर्षीय कल्पना पत्नी अतीश ने मंगलवार को अंतिम सांस ली। इससे पहले गांव में बुखार से पहली मौत 13 सितंबर को अंशुल पुत्र सुरेंद्र 9 साल की हुई। इसके बाद माया देवी पत्नी प्यारेलाल 95, अंजलि पुत्री उदयवीर 21, निधि पुत्री अजीत 4, रणधीर पुत्र उमराय 80 वर्ष की भी मौत एटा में डेंगू, मलेरिया से होना बताया गया है। इसके अलावा गंभीर बुखार से पीड़ित प्रिया पुत्री छोटेलाल 21, गीता देवी पत्नी कैलाश चंद्र 35, अभय पुत्र कैलाश 9, कृष्णा पत्नी जयप्रकाश 30, गुंजन पुत्री राजेंद्र 15, प्रार्थना पत्नी अनिल 30, सत्यवान पत्नी उषा, रईसन पत्नी नेकसे भी एटा, आगरा के अस्पतालों में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग को गांव के हालात की जानकारी मिलने पर सोमवार रात को सीएमओ डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी, एसीएमओ डा. नागर के अलावा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश सिंह आदि के द्वारा हालातों की जानकारी ली गई। उधर सुबह ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर रोगियों की रक्त स्लाइड बनवाने के साथ परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध कराईं। टीम में डा. नित्यानंद तथा डा. रवि ने बताया कुछ रोगियों में मलेरिया के लक्षण मिले हैं जिन्हें उपचार दिया जा रहा है। उधर कस्बा में भी कई गली मुहल्लों में डेंगू के रोगी मिले हैं। मुहल्ला सिघाड़ियान निवासी संजीत सिंह के छह वर्षीय पुत्र वासु को डेंगू की आगरा में पुष्टि के बाद भर्ती कराया गया है। समीपवर्ती गांव मोहनपुर, सह्नौआ, वीर नगर, रुद्रपुर आदि में भी दर्जनों बुखार के रोगी हैं। उधर, मेडिकल कालेज में वार्ड फुल हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी