एटा में सोडियम लाइटें चालू कराने की मांग

जिला पंचायत के वार्ड नंबर तीन में लगी सोडियम लाइटें काफी दिनों से बंद पड़ी हैं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:21 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:21 AM (IST)
एटा में सोडियम लाइटें चालू कराने की मांग
एटा में सोडियम लाइटें चालू कराने की मांग

एटा: जिला पंचायत के वार्ड नंबर तीन में लगी सोडियम लाइटें काफी दिनों से बंद पड़ी हैं। जिन्हें चालू कराने के लिए आल इंडिया किसान यूनियन के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

जिरस्मी पुल के आसपास का क्षेत्र जिला पंचायत के वार्ड नंबर तीन में आता है। जहां काफी समय पहले रोशनी के लिए सोडियम लाइटें लगवाई गई थीं। जो लंब समय से बंद पड़ी हुई हैं। जिसके कारण पुल के आस पास रात को अंधेरा रहता है। इससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। लाइटों का संचालन कराने के लिए लोगों ने बिजली विभाग में कई बार शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद भी बंद पड़ी लाइटें चालू नहीं हो सकी है। इससे परेशान होकर लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। शिकायत करने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी, राजेन्द ्रसिंह, प्रेमपाल, मेघ सिंह, पुष्पेन्द्र, गिरीश चन्द्र, ब्रजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी