छात्रवृत्ति की जांच स्थगित कराने की मांग

जांच स्थगित न होने पर 28 अक्टूबर से भूख हड़ताल शुरू करने का एलान भी कालेज संचालकों ने किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:34 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:34 AM (IST)
छात्रवृत्ति की जांच स्थगित कराने की मांग
छात्रवृत्ति की जांच स्थगित कराने की मांग

एटा: महाविद्यालय संचालकों की बैठक गांधी मार्केट में आयोजित की गई। इसमें शासन स्तर से कराई जा रही छात्रवृत्ति जांच का विरोध किया गया। साथ ही जांच स्थगित न होने पर 28 अक्टूबर से भूख हड़ताल शुरू करने का एलान भी कालेज संचालकों ने किया है।

बैठक में मौजूद कालेज संचालकों ने कहा कि छात्रवृत्ति शासन से समाज कल्याण और यहां से छात्रों के सीधे खाते में जाती है। इससे कालेज का कोई लेनादेना नहीं होता है। इसके बाद भी कालेजों की छात्रवृत्ति को लेकर जांच कराई जा रही है, यह नीति शासन की गलत है। ऐसे में कालेज संचालकों ने कहा कि यदि यह जांच तत्काल प्रभाव से रोकी नहीं जाती है, तो वे संयुक्त रुप से भूख हड़ताल करने का मजबूर होगें। पुष्पादेवी ग‌र्ल्स कालेज, अबंतीवाई महिला कालेज, कवि पूरनमल दास, आरपीएस, डा. गिरीश चन्द्र रमा, मुकुट सिंह पंचशील, एसआरएस, श्रीराम विट्टन देवी, तेज सिंह गजाधर, मां शकुंतला देवी, भगवान शिव, पीपीएस, एसडीएस, विमला देवी, सियाराम डिग्री कालेज, आरके, प्रकाश और बहादुर सिंह महाविद्यालय के संचालक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी