नवविवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

सकीट क्षेत्र में नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका के पिता ने दहेज में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 05:48 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:48 AM (IST)
नवविवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
नवविवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

एटा, जागरण संवाददाता: सकीट क्षेत्र में नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका के पिता ने दहेज में 1 लाख रुपये न देने पर बेटी की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर निवासी श्यामपाल ने पुलिस को बताया कि उसने 21 वर्षीय बेटी मधुबाला की शादी तीन माह पूर्व सकीट के ग्राम नगला फूले निवासी विनीत कुमार के साथ की थी। शादी के दौरान वर पक्ष की मांग के अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालीजन 1 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। उसकी बेटी को रोजाना प्रताड़ित किया जा रहा था।

आरोप है कि मांग पूरी न होने पर शुक्रवार रात बेटी की विनीत और उसके स्वजन द्वारा गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित ससुरालीजन शव को छोड़कर भाग गए। सकीट के इंस्पेक्टर अतुल कुमार गौतम ने बताया कि मृतका के पिता की ओर से दहेज हत्या के संबंध में अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी