पैथोलाजी पर जांच को भीड़, सौ से अधिक मरीज भर्ती

बुखार से बच्चे की मौत 23 और लोगों में पाए गए डेंगू के लक्षण पांच में पुष्टि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:40 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:40 AM (IST)
पैथोलाजी पर जांच को भीड़, सौ से अधिक मरीज भर्ती
पैथोलाजी पर जांच को भीड़, सौ से अधिक मरीज भर्ती

जासं, एटा: बुखार से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 23 लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। एलाइजा टेस्ट के दौरान पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कालेज की पैथोलाजी पर दिनभर खासी भीड़ जुटी रही।

मारहरा विकास खंड के गांव जिन्हैरा निवासी 12 वर्षीय अर्जुन पुत्र मुनेंद्र सिंह को कई दिन से बुखार आ रहा था। उसका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चलता रहा। इसके बाद हालत बिगड़ने पर मेडिकल कालेज की इमरजेंसी लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दिनभर रैपिड टेस्ट किए जाते रहे। 220 लोगों का परीक्षण किया गया। गांव सिरसा बदन, त्रिलोकपुर, बिल्सड़ पट्टी, बिल्सड़ पुवायां आदि गांव बुखार के हाटस्पाट बने हुए हैं। वहां भी जांच के लिए भीड़ जुटी रही। उधर, मेडिकल कालेज की पैथोलाजी पर जांच कराने के लिए खासी तादात में लोग एकत्रित हो गए। सैंपल देने के लिए दिन में मारामारी मची रही। यहां रैपिड कार्ड से टेस्ट किए गए और बाद में डेंगू की पुष्टि के लिए एलाइजा टेस्ट को सैंपल मेडिकल कालेज भेज दिए गए। जनपद में सिर्फ मेडिकल कालेज में ही एलाइजा टेस्ट की सुविधा है। प्रतिदिन 200 से ऊपर सैंपल जांच के लिए पैथोलाजी में आ रहे हैं। प्राइवेट पैथोलाजी भ्रम न फैलाएं : सीएमओ

-मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि डेंगू को लाइलाज बीमारी नहीं है। मेडिकल कालेज और विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर जो मरीज भर्ती हो रहे हैं उनका वहीं उपचार कराया जा रहा है और जंबो पैक की भी आवश्यकता नहीं पड़ रही। प्लेटलेट्स डाउन हो सकती हैं, लेकिन उन्हें समय रहते कवर भी किया जा सकता है। जिन मरीजों की प्लेटलेट्स डाउन हो रहीं हैं उन्हें पपीता और नारियल पानी लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर प्राइवेट पैथोलाजी वाले भ्रम न फैलाएं। वे प्लेटलेट्स डाउन दिखाकर बाहर ले जाने की सलाह देते हैं, जबकि यहां भी उपचार है और जो मरीज भर्ती हैं वे इसका उदाहरण हैं। 121 मरीज मेडिकल कालेज और स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती

--

मेडिकल कालेज 36

जलेसर 15

अवागढ़ 18

अलीगंज 20

बागवाला 20

जैथरा 12

chat bot
आपका साथी